ट्रक ने बाइक सवार को रौदा मौके पर दर्दनाक मौत आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम
टैम्पों को रोडबेज बस ने मारी टक्कर एक की हालत नाजुक
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी। जबकि कई लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर लाया गया। जहाॅ से एक व्यक्ति की हालत नाजुक होने के कारण आगरा भेजा गया। परिजन उसको निजी अस्पताल ले गये। सूचना पर पहुची इलाका पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए मैडीकल कालेज के शव विच्छेदन गृह में रखवाया।
थाना नारखी के गांव जेंतपुर हाल निवासी थाना उत्तर क्षेत्र के किशन नगर निवासी 22 वर्षीय आशू उर्फ अश्वनी पुत्र बिजेन्द्र पाल उर्फ पप्पू अपनी बाइक द्वारा गांव की ओर जा रहा था। उसी दौरान कोटला रोड मण्डी समिति के समीप पीछे से आ रहे एक ट्रक ने रौद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर लोगो का हुजूम लग गया। भीड ने ट्रक चालक को मौके पर ही दबोच लिया। जिसके साथ मारपीट कर दी। सूचना पर पहुची पुलिस ने आक्रोशित लोगो को समझाते हुए चालक को हिरासत में लेकर थाने ले गयी। वही ट्रक को भी मौके से हटवाया गया। परिजनों के पहुचने पर शव को उठाने नही दिया। पुलिस के समझाने पर परिजन नही मान रहे थे। जहां कुछ देर के लिए जाम सा लग गया। क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा ने मौके पर पहुच कर आक्रोशित लोगो को हर स्तर का अश्वासन देने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। क्षेत्रीय लोगो ने बताया की ट्रक चालक ने पीछे से टक्कर मारी थी।
दूसरी घटना में थाना मक्खनपुर क्षेत्र के नगला मुखराम निवासी 47 वर्षीय सहाबसिंह पुत्र रामस्वरूप रात्रि में मक्खनपुर की ओर से अपने गांव के लिए पैदल आ रहे थे। उसी दौरान निर्माणधीन बाईपास बिल्टीगढ़ के समीप अज्ञात कार ने उनको रौद दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गये। मौके से घायल को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर लाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। वही तीसरी घटना में थाना टूण्डला क्षेत्र के राजा के ताल पर आज दोपहर एक टैम्पों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे टैम्पों में सवार थाना दक्षिण क्षेत्र के भीमनगर निवासी 50 वर्षीय राजेन्द्र सिंह पुत्र लालजीत , थाना टूण्डला के कच्चा टूण्डली निवासी 30 वर्षीय जयवीर सिंह पुत्र मलखान सिंह घायल हो गये। जिनको वहाॅ से गुजर रहे एक भाजपा नेता द्वारा उपचारर के लिए सरकारी ट्रामा सेन्टर लाया गया। चिकित्सक ने बताया कि राजेन्द्र सिह के सिर में गम्भीर चोट लगने से हैडएैजंरी हो गयी ही। जिनकी हालत काफी नजुक बतायी गयी। आनन-फानन में उसको आगरा भेजा गया। खून की उल्टियों अधिक होने के कारण परिजन निजी अस्पताल लेकर निकल गये। साथ ही सिरसागंज क्षेत्र के छातरी निवासी 19 वर्षीय मुकेश पुत्र गीतमसिंह उसकी बहन 18 वर्षीय पूजा पुत्री शेरसिंह बाइक द्वारा शिकोहाबाद की ओर आ रहे थे दूसरी बाइक की टक्कर लगने से दोनो भाई-बहन घायल हो गये। जिसमें भाई को आगरा भेजा गया। थाना उत्तर क्षेत्र के रैना निवासी अजय उपाध्याय पुत्र जयवीर सिंह, मक्खनपुर निवासी 19 वर्षीय शिवा पुत्र मुकेश, चाॅदनी आदि लोग भी सड़क हादसों में घायल हो गये।