डीएम ने अधिकारियों को मतगणना के संबंध में दिये महत्वपूर्ण दिशा निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। आगामी 23 मई को पुलिस लाइन स्पोर्टस स्टेडियम में होने वाली लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 की मतगणना को भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप संपन्न कराने में जिला प्रशासन की ओर से लगातार तैयारी सुनिश्चित की जा रही है। मतगणना के संबंध में प्रत्येक कार्यवाही आयोग के दिशा निर्देशानुसार संपन्न हो इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने शुक्रवार शाम कलेक्ट्रेट के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की। जिसमें संबंधित अधिकारियों को मतगणना सम्बंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह नेे अधिकारियों को मतगणना के संबंध में विस्तारित रूप से जानकारी उपलब्ध कराई। उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान प्रत्येक विधानसभा वार 14 टेबल मतगणना के लिए लगाई जाएंगी। इसके अलावा एक टेबल एआरओ तथा 1 टेबल वीवीपैट मशीन की गणना तथा 1 टेबल पोस्टल बैलट पेपर की मतगणना के लिए लगाई जाएगी। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया है कि प्रत्येक टेबल पर राजनीतिक दलों की ओर से एक एजेंट की नियुक्ति की जानी है। अतः सभी राजनीतिक दल आयोग की मंशा के अनुरूप मतगणना से तीन दिवस पूर्व आयोग द्वारा निर्धारित फार्म भरते हुए दो प्रतियों में अपने संबंधित के एआरओ तत्काल प्रभाव से उपलब्ध करा दें ताकि सभी मतगणना एजेंट मतगणना के दिन सह समय मतगणना में प्रतिभाग कर सकें।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि मतगणना के दौरान सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि अपने अपने एजेंटों को आयोग की मंशा एवं आयोग के निर्देशों के संबंध में विस्तारित रूप से जानकारी उपलब्ध कराएंगे ताकि मतगणना का संपूर्ण कार्य आयोग की मंशा के अनुरूप शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कि कोई भी मतगणना एजेंट मतगणना के दौरान अपना मोबाइल फोन साथ लेकर नहीं आएंगे। इस संबंध में सभी राजनीतिक दलों के द्वारा विस्तार परक रूप से अवगत करा दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जो मतगणना एजेंट जिस टेबल के लिए बनाए जाएंगे वह अपनी-अपनी टेबल पर ही मतगणना के दौरान उपस्थित रहेंगे अन्य किसी टेबल पर उनके द्वारा आवागमन नहीं किया जाएगा। अतः मतगणना के कार्य में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि आयोग की मंशा के अनुरूप जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान करें ताकि जनपद में शांतिपूर्वक मतगणना संपन्न हो सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि मतगणना समाप्ति के उपरांत किसी भी विजई प्रत्याशी के द्वारा विजय जुलूस नहीं निकाला जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना के संबंध में निर्वाचन में लगे सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतगणना कार्मिकों की ड्यूटी तत्काल प्रभाव से लगाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि दो पाली के हिसाब से मतगणना कार्मिकों की ड्यूटी लगाने का कार्य किया जाएगा। प्रभारी अधिकारी मतगणना कार्मिक सभी मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण कम से कम 2 बार कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए मतगणना के संबंध में आयोग के सभी निर्देशों के बारे में उन्हें अवगत कराएंगे। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि सभी मतगणना कार्मिक 23 मई को निर्धारित समय पर माती पुलिस लाइन स्टेडियम में उपस्थित होंगे। मतगणना सुबह 8 बजे प्रारंभ हो जानी चाहिए। जिला मजिस्ट्रेट ने अन्य संबंधित अधिकारियों को मतगणना के विषय में की जाने वाली अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में भी विस्तार से निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारियों द्वारा अपने विभागीय कार्य को छोड़कर मतगणना के कार्य में पूर्ण तन्मयता के साथ जुट जाएं और अपनी अपनी तैयारियां पूर्ण करें ताकि सभी कार्य मतगणना से पूर्व संपन्न किए जा सकें। मतगणना के समय खान पान के संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी एवं खाद्य विपणन विभाग के अधिकारियों को स्टाल लगाने के लिए भी निर्देशित किया गया ताकि ड्यूटी के समय उपस्थित अधिकारी एवं मतगणना से संबंधित स्टाफ भुगतान के आधार पर अपने खानपान की व्यवस्था कर सकें। उन्होंने मतगणना एजेंटों के खान पान के संबंध में भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। जिलाधिकारी ने मतगणना से संबंधित जो कार्रवाई सुनिश्चित की जानी है, जिसमें इंटरनेट की व्यवस्था टेलीफोन की व्यवस्था आदि जो व्यवस्थाएं की जाएगी उसके संबंध में भी दिशा निर्देश प्रदान किए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि मतगणना के दौरान वाहनों की पार्किंग जहां जहां पर की जाएगी उसकी व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए पहले से ही संबंधित मतगणना कार्मिकों, अधिकारियों, मीडिया बंधुओं एवं मतगणना एजेंटों तथा राजनीतिक दलों को अवगत करा दिया जाए। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर बडा जूम वाला वीडियो कैमरा नही लाया जाये। जिलाधिकारी ने अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में भी स्पष्ट निर्देश अधिकारियों को इस अवसर पर दिए।
इस महत्वपूर्ण बैठक में पुलिस अधीक्षक राधेश्याम ने मतगणना के दौरान शांति व्यवस्था कायम करने के संबंध में विस्तार परक रूप से जानकारी उपलब्ध कराई।
आयोजित महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, प्रशासन पंकज वर्मा, समस्त उप जिलाधिकारी गण तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी गण, अपर पुलिस अधीक्षक, मीडिया प्रभारी/जिला क्रीडाधिकारी प्रदीप कुमार चौहान, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अंजू वर्मा आदि अधिकारियों के द्वारा भी भाग लिया गया।