Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम व एसपी ने मतगणना स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

डीएम व एसपी ने मतगणना स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक राधेश्याम, मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह आदि अधिकारियों ने शुक्रवार शाम माती पुलिस लाइन स्पोर्टस स्टेडियम पर बनाये गये मतगणना स्थल का निरीक्षण व मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 205 रसूलाबाद व 206 अकबरपुर रनियां एक हाल में दो पार्टीसन में होगी तथा इसी प्रकार 207 सिकन्दरा व 208 भोगनीपुर एक हाल में दो पार्टीसन में मतगणना होगी। उन्होने कहा कि मतगणना परिसर मंे प्रत्याशियों व उनके अभिकर्ताओं का प्रवेश गेट बनाया जायेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना हेतु लगाई जा रही टेबलों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दियें। अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा ने बताया कि मतोें की गणना हेतु प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 14 टेबिल तथा सहायक रिटर्निंग आफिसर हेतु एक टेबिल इस प्रकार कुल 15 टेबिल लगाई जायेंगी। उन्होने बताया कि सर्वप्रथम डाक मतपत्रों की गणना प्रारम्भ की जाएगी उसके पश्चात मतदेय स्थलों पर डाले गये मतों की गणना प्रारम्भ की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि पास धारकों के अलावा किसी को भी मतगणना परिसर में प्रवेश न दिया जाये। उन्होने कहा कि टेबलों के पास मजबूत बेरिकेटिंग कराई जाये और कंट्रोल यूनिट को सुरक्षित ढंग से स्ट्रांग रूम से मतगणना टेबलोें पर लाये जाने के लिए विधानसभावार बेरिकेटिंग कराई जाये। उन्होने कहा कि मतगणना की वीडियो रिर्कार्डिग व सीसीटीवी कैमरों की नजर में की जायेगी। इसके पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांगरूम का भी निरीक्षण किया।  पुलिस अधीक्षक राधेश्याम ने यातायात पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मतगणना के दिन यातायात का पूरा प्लान बना लिया जाये। उन्होने कहा कि बेरिकेटिंग कहा कहा करनी है साईबोर्ड आदि की पूर्ण व्यवस्था करा ली जाये। उन्होने कहा कि पुलिस फोर्स भारी तादाद में मौजूद रहेगी। उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, प्रशासन पंकज वर्मा, समस्त उप जिलाधिकारी गण तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी गण, अपर पुलिस अधीक्षक, मीडिया प्रभारी/क्रीडाधिकारी प्रदीप कुमार चौहान, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अंजू वर्मा आदि अधिकारियगण मौजूद रहे।