Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वोटिंग मशीन की खराबी व गर्मी ने मतदाताओं को किया प्रभावित

वोटिंग मशीन की खराबी व गर्मी ने मतदाताओं को किया प्रभावित

दोपहर बाद पोलिंग से मतदाता हुए नदारत
चन्दौली, दीपनारायण यादव। जिले में मतदाताओं को खराब हो रही वोटिंग मशीन तथा तेज धूप से रविवार को प्रभावित होना पड़ा। देर शाम आये अधिकारिक रिपोर्ट के हवाले से बताया गया कि इस जिले में चकिया विधान सभा को छोड़कर 58.98 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां आप को बता दें कि चन्दौली जिले की चकिया विधानसभा राबर्ट्सगंज में पड़ने की वजह से नक्सल क्षेत्र होने के नाते इस विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के समय में अन्य क्षेत्रों के अपेक्षा दो घंटे कटौती की गयी थी। मतदान यहां सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक ही सम्पन्न हो सका। जिसमें आखिरी समय में अधिकारिक सूचना के अनुसार 61.37 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। बताया गया कि जिले की विभिन्न पोलिंगों पर सुबह मतदान शुरू होते ही इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के खराब होने की सूचना लगातार मिलने लगी, जहां अधिकारियों के पहुंचे के बाद समस्याएं दूर हुई। कहीं कहीं दो-दो घंटें मतदान के लिए मतदाताओं को मशीन खराब होने के चलते लाइनों में खड़े होकर इंतजार करना पड़ा। मतदान के लिए जिले में कई जगह सखी बूथ तथा आदर्श बूथ की भी स्थापना की गयी थी जहां मतदाताओं के लिए पानी की व्यवस्था उपलब्ध थी। सुरक्षा की व्यवस्था भी हर पोलिंगों पर अच्छी थी। जिले के बड़े अधिकारी भी मामूली गड़बड़ी पर मौके पर पहुंच रहे थे। लेकिन मतदाता जागरूकता अभियान के बाद भी मतदान प्रतिशत नहीं बढ़ सका।