Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गैंगस्टर एक्ट का वांछित पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार

गैंगस्टर एक्ट का वांछित पुरस्कार घोषित अपराधी गिरफ्तार

चन्दौली/चकिया, दीपनारायण यादव। स्थानीय थाना क्षेत्र के बोदलपुर गांव से पुलिस ने एक इनामी वांछित को सोमवार को गिरफ्तार किया है। इस सम्बन्ध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी चकिया के नेतृत्व में थाना प्रभारी चकिया मिथिलेश मिश्र ने अपने सहयोगियों के साथ पशु तस्करी में लिप्त वांछित राजेश यादव को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पर मु०अ०सं०240/15धारा3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11पशु क्रुरता थाना चकिया, मु०अ०सं०2/16धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11पशु क्रुरता अधिनियम थाना नौगढ़, मु०अ०सं०71/17 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम थाना नौगढ़, मु०अ०सं०12/18धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व पशु क्रुरता अधिनियम थाना चकिया तथा मु०अ०सं०99/19 धारा 3(1)उ०प्र०गैंगेस्टर अधिनियम थाना चकिया में पहले से दर्ज था। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ०नि० विरेन्द्र सिंह, उ०नि० मिथिलेश तिवारी, हे०का० विजय बहादुर,  हे०का० शमशेर बहादुर सिंह तथा का० जिलाजीत सरोज शामिल थे।