Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पालिका पर भारी दबंग की दबंगई

पालिका पर भारी दबंग की दबंगई

पिछले तीस वर्ष से निर्माण नहीं करा पाई पालिका खतरे को दाबत देती दुकान की बिल्डिंग
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पालिका के पंगुपन और दबंग की दबंगई के बीच क्षेत्र की पब्लिक पिस कर रह गई है। मामला पालिका की एक दुकान को लेकर है। दुकान के इस दंगल के बीच यहां पर कई व्यक्ति तो चैटिल भी हो चुके हैं। मजे की बात तो यह है कि पिछले तीस सालों से इस जंग को लेकर दुकान पूरी तरह खंडहर हो चुकी है। हालात तो यह हैं कि वह कभी भरभरा कर गिर सकती है। यह ही नहीं अनाधिकृत शौचाल के कारण यहां से उठने वाली बदबू भी पर्यावरण में जहर घोल रही है।
क्या है पूरा मामलाः-
मामला हाथरस के रूई की मंडी स्थित एक पालिका की दुकान पर पिछले तीस वर्षों से कब्जा जमाए बैठा एक दबंग परिवार से जुड़ा है। बताते हैं, परिवार वैश्य समाज से है। एक व्यक्ति जो कि व्यापारिक संगठन से जुड़ा है और इसके दम पर ही पालिका अपनी दुकान को मुक्त नहीं करा पाई है। जिसके चलते दुकान से सटी प्याऊ भी अब पूरी तरह से खंडहर हो चुकी है। जबकि पालिका की अगर पहल हो तो यह दुकान दबंग के कब्जे से बाहर आए और किसी जरूरत मंद के लिए रोजी-रोटी का साधन बने। साथ ही मौके पर होने वाली गंदगी से भी क्षेत्र के लोगों को निजात मिल सके और प्याऊ का निर्माण हो तो लोगों को गर्मी के मौस में ठंडा पेयजल भी उपलब्ध हो सके।
अनाधिकृत कब्जे के चलते शहर के बीचों बीच बेकार पड़ी है दुकानः-
रूई की मंडी तिराहा स्थित नगरपालिका की एक जगह है। जहां पर दुकानों का निर्माण हो रहा है। यह स्थान लोहट बाजार और रूई की मंडी के बीच पड़ता है। जिसमें स्थानिय लोगों ने हनुमानजी के एक मंदिर भी बना रखा है। इस मंदिर के मुख्य द्वार पर एक दुकान जो कि प्याऊ दर्ज होना बताई जाती है। प्याऊ की दुकान से सटी दुकान ही पिछले करीब तीस बर्षों से खंडहर में पड़ी है। जो कभी भी किसी दुर्घटना का सबब बन सकती है। बताते हैं, इस दुकान पर कई जरूरतमंदों ने एलोटमेंट की भी मांग की है, लेकिन इसका अभी निर्णय नहीं हो पाया है।
पालिका ने बना रखा है डलाब घरः-
पालिका को पहल करना तो दूर उस स्थान पर डलाव घर और बना कर रख दिया है। जिससे स्थानीय लोगों को तो होती है परेशानी, जबकि दबंग को मिलता है सपोर्ट।
क्या कहते हैं लोगः-
क्षेत्र के वरिष्ठ व्यापारी राजकुमार अग्रवाल उर्फ राजूलाल कहते हैं कि हम पिछले 30 वर्ष से ज्या समय से देखते आ रहे हैं। खड़हर पड़ी यह दुकान कभी भी दुर्घटना का सबब बन सकती है। हालांकि ऐसा बताया जा रहा है कि मामला नगर पालिका में चल, अगर यह दुकान बन जाए तो यहां से डलाब घर खत्म हो और खतरा भी।
क्षेत्र से भाजपा के सभासद पवन वाष्र्णेय का कहना है कि कई वर्षों से बेकार पड़ी है जगह इसलिए लोगों ने यहां पर कूड़ा फेंकना शुरू कर दिया है, लेकिन सफाई कर्मचारियों द्वारा डेली कूड़ा हटाया जाता है। हां दुकान जरूर ऐसी हालात में है कि कभी गिर कर किसी को नुकसान पहुंचा सकती है।