चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/जिलानिर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में नवीन मण्डी परिसर में मतगणना प्रशिक्षण में मतगणना पर्वेक्षक,माइक्रो आब्जर्वर एवं मतगणना सहायको की बैठक की। बैठक के दौरान उन्होनें सम्बोधित करते हुये कहा कि आपकी कर्तव्यनिष्ठा, पारदर्शिता, विवेकशीलता एवं निष्पक्षता करनी ही नही, बल्कि दिखनी भी चाहिए, क्योकि क्षण प्रतिक्षण की सभी घटनाओं की लगातार कैमरे पर अंकित किया जायेगा। कहा कि मतगणना कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता, संदिग्धता तथा संलिप्ता की स्थिति में जं0प्र0अ0 के अन्र्तगत के विधिक कार्यवाही के लिए आप स्वंय जिम्मेदार होगें। कहा कि एक निर्वाचक किसी उम्मीदवार के प्रतीक के सामने एक से अधिक चिन्ह लगा सकता है। उससे न तो मतपत्र अमान्य होगा और न ही प्रश्नगत उम्मीदवार के पक्ष में दिया गया मत अवैध होगा। माइक्रो आब्जर्वर द्वारा उपलब्ध कराये गये प्रपत्र पर स्वतः देखकर मत अंकित करेंगे तथा प्रेक्षक को उपलब्ध करायेंगे। प्रत्याशियों के मतों को नोट करने के बाद रिजल्ट सैक्शन को पुनः ढक कर बन्द कर दिया जायेगा और पावर स्विच ऑफ कर दिया जायेगा। किसी भी दशा में क्लीयर का बटन नही दबायेंगे इसके लिए सख्त निर्देश दिया। मशीन को पुनः सील करते हुये आर0ओ0 सुरक्षित अभिरक्षा में रखवायेंगे।
श्री चहल ने मतगणना पर्वेक्षक, माइक्रो आब्जर्वर एवं मतगणना सहायको को निर्देश दिया कि जिनके मोबाईल नं0 निर्वाचन आयोग से स्वीकृत है उन्ही की मोबाईल अन्दर प्रवेश होगी अन्य किसी कार्मिक या अन्य लोगों का मोबाइल, इलेक्ट्रानिक डिवाइस नवीन मण्डी परिसर में प्रवेश नही होगा। कहा कि मण्डी परिसर धुम्रपान निषेद रहेगा। यदि किसी के द्वारा नियमों का उलघंन किया गया तो सम्बन्धित के खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
श्री चहल ने प्रशिक्षण समाप्ति के पश्चात मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होनें सभी विधानसभावार बैरिकेटिंग का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये। कहा कि सभी अधिकारी अपने से सम्बन्धित कार्यो को समय से पूर्ण कर लें जिससे कि मतगणना निर्धारित समय से स्वतंत्र, निष्पक्ष सम्पन्न करायी जा सके। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार सिंह, प्रभारी अधिकारी कार्मिक डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी बच्चा लाल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी हीरालाल, अपर पुलिस अधीक्षक, सदर क्षेत्राधिकारी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
Home » मुख्य समाचार » मतगणना कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता पर स्वंय जिम्मेदार होगें-जिला निर्वाचन अधिकारी