Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कड़े सुरक्षा के बीच है ई0वी0एम0 निष्पक्ष होगा मतगणना – जिलाधिकारी

कड़े सुरक्षा के बीच है ई0वी0एम0 निष्पक्ष होगा मतगणना – जिलाधिकारी

मीरजापुर, संदीप कुमार। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने बताया कि मतदान के बाद सभी ई0वी0एम0 मशीनों को सी0आर0पी0एफ0 के निगरानी में कडी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखा गया गया है, जहां पर परिंदा भी पर नहीं मार सकता। जिलाधिकारी ने कहा कि ई0वी0एम0 मशीन रखने के बाद स्ट्रांग रूम को राजनैतिक दलों के अभिकर्ताओं की उपस्थिति में सील किया गया, तथा सील पर उपस्थित अभिकर्ताओं के हस्ताक्षर भी किये गये हैं वहां पर स्वयं जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक भी नहीं जा सकते। जिलाधिकारी ने बताया कि डी0एम0 व एस0पी0 को प्रतिदिन कम से कम एक बार स्ट्रांग रूम के बाहर निरीक्षण के लिये जाना होता है परन्तु वहीं तक जहां तक सी0सी0कैमरा लगा है। जिलाधिकारी ने कहा कि निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से मतगएाना होगा। उन्होंने बताया कि चार कटेगरी के ई0वी0एम0 मशीन भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार अलग-अलग कक्षों में सील किया गया है। बताया कि ’’ए’’ कटेगरी वे मशीन है जो मतदान के लिये प्रयोग की गयी है तथा ’’बी’’ कटेगरी के वे मशीन है जो मतदान के दौरान जो मशीन खराब हो गयी थी, इन दोनों को स्ट्रांग रूम में सील किया गया है। इसके अलावा ’’सी’’ कटेगरी के वे मशीने है जो मतगणना के पूर्व ई0वी0एम0 मशीनों को जांच के दौरान खराब पाई गयी थी तथा ’’डी’’ कटेगरी के वे मशीनें है, जिन मशीनों को मतगणना के दिन जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट को दी गयी थी तथा रिजर्व में रखी गयी थी ताकि यदि कहीं मशीनें खराब हो तो वहां पर तत्काल बदला जा सके तथा कार्मिकों के प्रशिक्षण के लिये प्रयोग में लायी गयी मशीने भी डी कटेगरी में है जिसे भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार 100 से 200 मीटर दूर स्ट्रांग रूम से दूर दूसरे कमरे में सील कर रखा गया है। जिलाधिकारी ने राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों से कहा कि यदि वे चाहे तो अपना एक-एक अभिकर्ता भी स्ट्रांग रूम के बाहर निगरानी के लिये अनुमति लेकर रख सकते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि मतगणना पूरी पारदर्शिता के साथ करायी जायेगी किसी भी प्रकार की गडबडी नहीं होने दी जायेगी।
जिलाधिकारी अनुराग पटेल कलेक्ट्रेट कक्ष में चुनाव लडने वाले विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर मतगणना के लिये लगायी गयी टेबुलों के बारे में जानकारी दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मतगणना कक्ष के अन्दर आर0ओ0 तथा भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी पासधारक ही प्रवेश कर सकेगा। मतगणना केक्ष के अन्दर किसी भी प्रकार की वीडियो/फोटोग्राफी नहीं की जायेगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने सर्विस वोटर मतदान, पोस्टल वैलेट के द्वारा किये गये मतदान के गणना के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी यू0पी0 सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी उमेश कुमार तथा विभिन्न राजनैति दल के पदाधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।