पंजीकृत 269 श्रमिक पहचान पत्र पाकर खिल उठे चेहरे
गरीबों के सुख, दुख में हमेशा है साथ – विधायिका प्रतिभा शुक्ल
शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। दिन बुधवार को राम जानकी महाविद्यालय असई के निकट विधायक जन सहयोग केंद्र में उत्तर प्रदेश भवन एवं सन्निनिर्माण कर्मकार सम्मान समारोह का आयोजन पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी एवं प्रतिभा शुक्ला फैंस क्लब द्वारा किया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड में पंजीकृत किए गए 269 श्रमिकों को पहचान पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया। कर्मकार सम्मान समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक प्रतिभा शुक्ला, उपजिलाधिकारी राम शिरोमणि एवं समारोह के अध्यक्ष पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी द्वारा दीप प्रज्वलन एवं ईश वंदना इतनी शक्ति हमें देना दाता मन का विश्वास कमजोर ना हो, के सामूहिक ज्ञान के साथ प्रारम्भ हुआ। समारोह में उपस्थित मजदूरों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अकबरपुर रनिया विधानसभा की विधायिका प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र दास मोदी एवं आदित्य योगी नाथ जी के द्वारा मजदूर के हित में लागू की गई 11 योजना से मनरेगा एवं गैर मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों के जीवन स्तर में सुधार हो रहा है और मजदूरों के आर्थिक स्तर के विकास में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करेगा। समारोह की अध्यक्षता करते हुए पूर्व सांसद अनिल कुमार वारसी ने कहा कि विधायक प्रतिभा शुक्ला जनता की सेवा में सदैव तत्पर हैं मजदूरों के लिए बनी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को दिलाना है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा के उद्देश्य को लेकर ही इस जन सेवा केंद्र की स्थापना की गई है। जिसके माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में निराश्रित विधवाओं वृद्ध लोगों एवं दिव्यांग जनों के लिए पेंशन स्वीकृत कराना प्रमुख लक्ष्य उन्होंने आगे कहा कि गांव में रहने वाले गरीब परिवार की कन्याओं के विवाह हेतु सरकार से आर्थिक सहायता दिलाना मार्गों का निर्माण कराना विद्युत चिकित्सा शिक्षा व्यवस्था में सुधार कराना एवं पेयजल जैसी आवश्यकता की पूर्ति हेतु हैंडपंप की स्थापना कराना फैंस क्लब का मुख्य लक्ष्य है। जिसके लिए जन सहयोग केंद्र के माध्यम से प्रयास किया जाएगा उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा करना ही सबसे बड़ा इंसानियत का धर्म है इसके लिए विधायक प्रतिभा शुक्ला और मेरी टीम निष्ठा के साथ कार्य कर रहे हैं। समारोह कार्यक्रम में समन्वयक विनीत त्रिपाठी श्रम प्रवर्तन अधिकारी कानपुर देहात में श्रम विभाग की योजनाओं का विस्तार से जनता को बताया कि गांव में रहने वाले गरीब मनरेगा मजदूर हो अथवा बाजारों की मजदूर मंडी में काम तलाशने वाले मजदूरों ऐसे सभी लोग श्रम विभाग की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं सम्मान समारोह का संचालन अशोक सूक्त ने किया सम्मान समारोह में फैंस क्लब के अध्यक्ष गौरव शुक्ला अशोक शुक्ला, बाबू तिवारी, संजय शुक्ला, टीटू शुक्ला, सत्यम शुक्ला, राजा बाबू अग्निहोत्री, विनय अवस्थी, संजय चंदेल, संजय दुबे, विनोद त्रिवेदी, विजय मिश्रा, अजय श्रीवास्तव, भानु द्विवेदी, रवी शंकर शिव, नारायण पाल, राजकुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे सम्मान समारोह समापन के पश्चात उपस्थित श्रमिकों के साथ फैंस क्लब के कार्यकर्ताओं ने सामूहिक भोज में हिस्सा लिया।
पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के लिए संचालित लाभकारी योजनाएं
शिवली। चिकित्सा सुविधा योजना, मातृत्व लाभ योजना, शिशु हित लाभ योजना, संत रविदास शिक्षा सहायता योजना, मेधावी छात्र पुरस्कार योजना, अक्षमता पेंशन योजना, पेंशन सहायता योजना, निर्माण कामगार मृत्यु एवं विकलांगता सहायता योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, कौशल विकास तकनीकी एवं प्रमाणन योजना, आवास सहायता योजना, गंभीर बीमारी सहायता योजना, आदि तरह की योजनाएं उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड श्रम विभाग की ओर से निम्न योजनाएं चलाई जा रही हैं जिसमें 18 से 60 वर्ष के व्यक्तियों के लिए यह योजना का आप ले सकते हैं।
अकबरपुर रनिया विधानसभा क्षेत्र के 5000 पात्र श्रमिकों का चयन विधायिका प्रतिभा शुक्ला के द्वारा किया जाएगा।
शिवली। जन सहयोग केंद्र एस आई बैरी में अकबरपुर रनिया विधानसभा की विधायिका प्रतिभा शुक्ला ने प्रेस वार्ता में बताया कि गरीब पात्र 5000 श्रमिकों का चयन कर श्रम विभाग की तरफ से गरीबों को लाभ दिलाने का काम किया जाएगा जिससे मजदूर अपने भरण पोषण में मदद कर सकेंगे वही पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी ने बताया कि अनेक योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं। जिनको समय पर अकबरपुर लोकसभा के समस्त लोगों तक योजना की जानकारी करा कर गरीबों को लाभ दिलाया जाएगा।
Home » मुख्य समाचार » जन सहयोग केंद्र असई बैरी में सन्नि निर्माण कर्मकार सम्मान समारोह का किया गया आयोजन