रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। बुधवार को तहसील बिल्हौर व घाटमपुर का न्यायिक क्षेत्राधिकार कानपुर देहात (माती) में ही रखे जाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे अधिवक्ताओं के समर्थन में रसूलाबाद लायर्स एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने भी प्रदेश के मुख्यमंत्री व राज्यपाल को उपजिलाधिकारी रसूलाबाद जेपी पांडेय के माध्यम से ज्ञापन देकर अधिवक्ताओं की मांगों का समर्थन किया है।
रसूलाबाद लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सन्तोष सिंह गौर ने ज्ञापन देने के बाद पत्रकारों को बताया कि घाटमपुर व बिल्हौर का न्यायिक क्षेत्राधिकार माती में था जिसे एक साजिश के तहत कानपुर नगर भेजा जा रहा है जिसका एकीकृत बार एसोसिएशन कानपुर देहात विरोध कर रहा है। उन्होंने बताया कि रसूलाबाद लायर्स एसोसिएशन समर्थन करता है।
इस मौके वरिष्ठ अधिवक्ताओं में सुशील शुक्ला, सुमित पांडेय, अनिल कुमार, सन्तोष सिंह गौर, प्रदीप कुमार, ब्रजेश तिवारी, कमलेश कुमार सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद थे।