खीरों/रायबरेली, जन सामना ब्यूरो। हजरत बाबा फतेह शहीद शाह रहमतुल्लाह अलैहे के उर्स में दरगाह शरीफ पर चादरपोशी की गई। गुरूवार को दरगाह सदर शिबू खान और कमेटी के लोग भी दरगाह शरीफ पर चादरपोशी करके मुल्क में अमनो-अमान की दुआ की गई। चादरपोशी के उपरान्त वक्ताओं ने कहा औलिया इकराम की दरगाह से मुल्क में फैज का दरिया जारी व सारी है। जिससे औलिया में एकता व भाईचारे कि मिसाल पैगाम देती है। हजरत बाबा फतेह शहीद शाह रहमतुल्लाह अलैहे की दरगाह पर 105वां उर्स मेला शुरू हुआ। ¨हिन्दू-मुस्लिम भाइयों ने अपनी एकता की मिसाल कायम कर बाबा की दरगाह पर चादरपोशी कर प्रसाद चढ़ाते हुए मन्नतें मांगी। पूरे दिन दरगाह पर कार्यक्रम आयोजित होते रहे।
दरगाह के सामने पंडाल में बुधवार को मिलाद शरीफ की शुरुआत मौलाना कैसर रजा नूरी, हाफिज सब्बीर, मुफ़्ती गुलाम, रसूल रजवी, हाफिज अब्दुल जलील, फैज़ान हासमी आदि द्वारा तकरीर प्रस्तुत की गई। इस मौके पर सदर शिबू खान, मोबीन, सुल्तान खा, नाज़िम अली, बिरजिस, कलाम बाबा, कुन्नू मीडिया प्रभारी सलमान चिश्ती काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।