Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राजकीय मेडिकल कालेज बनाये जाने के सम्बन्ध में डीएम ने की बैठक

राजकीय मेडिकल कालेज बनाये जाने के सम्बन्ध में डीएम ने की बैठक

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। केन्द्र सहायतित योजना के अन्तर्गत प्रदेश व जिला चिकित्सालयों को उच्चीकृत कर राजकीय मेडिकल कालेज बनाये जाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने एसडीएम व तहसीलदार, सीएमओ आदि को निर्देश दिये कि जिला चिकित्सालय से 10 किलो मीटर के अन्दर 10 एकड जमीन की शीघ्र ही तलाश कर रिपोर्ट दे जिससे कि शासन को भेजी जा सके।
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि भारत सरकार की सम्भावित केन्द्र सहायतित योजना के तहत शीघ्र ही जिले स्तर पर सर्वेक्षण किया जाना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित मेडिकल कालेज के निर्माण हेतु जिला /रेफरल चिकित्सालय से 10 किलोमीटर की परिधि में कम से कम 10 एकड की उपयुक्त राजकीय भूमि/ग्राम सभा की रिक्त भूमि सुगम पहुंच मार्ग पर स्थित हो। भूमि को चिन्हित करते समय यह भी ध्यान रखा जाये कि जिला अस्पताल का क्षेत्रफल एक मेडिकल कालेज हेतु प्रस्तावित भूमि अर्थात दोनो को मिलाकर कुल क्षेत्रफल न्यूनतम 20 एकड हो। जिलाधिकारी ने एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओ आदि को निर्देश दिये कि नक्से के आधार पर रिक्त ग्राम सभा की भूमि का पता लगाये जिससे कि रिपोर्ट समय से शासन को भेजी जा सके। बैठक में मुख्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में अतिरिक्त कलेक्ट्रेट अंजू वर्मा, एसडीएम सदर आनन्द कुमार सिंह, तहसीलदार ऋषिकान्त राजवंशी, सीएमओ डा0 हीरा सिंह, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, वरिष्ठ कोषाधिकारी केके पाण्डेय, सीएमएस डा0 आरए सिंह आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।