Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ‘गुरू ग्रंथ साहिब जी’ के हिन्दी परिचय पुस्तक का विमोचन

‘गुरू ग्रंथ साहिब जी’ के हिन्दी परिचय पुस्तक का विमोचन

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सिख समाज के प्रमुख गुरू श्री गुरूनानक जी महाराज द्वारा सम्पूर्ण विश्व व समाज को अच्छे सतकर्म का संदेश देने व उनके द्वारा जीवन में उतारने वाली एक-एक बात प्रवचन का पालन करने के लिये लिखी गई गुरू वाणी से प्रभावित होकर आगरा के गुरू सेवक आत्मजीत सिंघ द्वारा ‘श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी’ पुस्तक लिखी गई है और इस पुस्तक में हिन्दी प्रेमियों के लिये संक्षिप्त रूप में ‘श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी’ की महिमा का वर्णन मानवता के ‘इलाही खजाने’ के विषय में परिचित कराया गया है।
आगरा निवासी गुरू सेवक आत्मजीत सिंघ को उक्त पुस्तक लिखने का विचार तब आया जब वह दिल्ली से बस में सवार होकर आगरा आ रहे थे और उनके पास वाली सीट पर बैठे यात्री से जब उनकी बातचीत के दौरान ‘गुरू ग्रंथ साहिब जी व गुरूद्वारा’ को लेकर जानकारी न होने पर उक्त पुस्तक को हिन्दी प्रेमियों को परिचित करवाये जाने को लिखा है।
उक्त पुस्तक का अलीगढ़ रोड स्थित गुरूद्वारा में गुरूद्वारा के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी हरपाल सिंह द्वारा आज संग्रांध के मौके पर विमोचन किया गया तथा इस अवसर पर शब्द कीर्तन व लंगर भी बरता गया।
विमोचन के मौके पर नानक सिंह, कविश कालरा, जत्थेदार त्रिलोचन सिंह, हरवंश सिंह बल्ले वीर, सरदार डा. जगजीत सिंह, रंजीत सिंह, सरदार चम्मेल सिंह, खत्री सभा अध्यक्ष नवीन अरोरा, प्रशान्त बग्गा, राम मलिक, हरवंशलाल अरोरा आदि मौजूद थे।