फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। चाणक्य फाउण्डेंशन के प्रदेश सचिव डा. अखिलेश शर्मा ने कहा कि जिला अस्पताल में आमजन तथा गरीब, मजदूर लोगों का इलाज निःशुल्क होता है। कुछ लोगों के निजी स्वार्थ हेतु इसको शहर से दूर भेजना चाहते। मेडीकल काॅलेज (रिसर्च सेंटर) बनवाकर गरीबों को हर इलाज के लिए पैसे देने होगे। साथ कहा कि जिला अस्पताल यथावत स्थान से हटाया गया तो चाणक्य फाउण्डेंशन और अन्य समाज सेवी संगठन मिलकर आंदोलन कर इसका विरोध करेंगे। बैठक में सभी समाजिक संठन के पदाधिकारी उदयवीर सिंह, पूरन सिंह झां, मुकेश शर्मा, विवेक जैन, भूरी सिंह, रज्जो देवी, सतेन्द्र जैन शौली आदि ने प्रतिभाग किया।