कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में अस्थाई गोवंश आश्रय स्थलों पर व्यवस्थाओं के संबंध में गहन समीक्षा संबंधित एसडीएम, खंड विकास अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में गोवंश के लिए हरे चारे, भूसे की स्टोरेज व्यवस्था, आय व्यय खर्चा, पानी की व्यवस्था, पोषाहार, टिन शेड, गोवंश की देख रेख हेतु कार्मिकों की उपलब्धता, प्रकाश आदि बिन्दुओं पर विस्तार से तहसील व विकास खण्डबार समीक्षा की।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह समीक्षा बैठक में सभी एसडीएम व खंड विकास अधिकारियों आदि को निर्देश देते हुए कहा कि अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल पर कोई चूक होती है तो उसके जिम्मेदार चिकित्सा अधिकारी व खंड विकास अधिकारी होंगे। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों व नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद कानपुर देहात में जो गोवंश आश्रय स्थलों पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे और जो कमी दिखाई देती है उन्हें तत्काल पूर्ण करायेंगे। उन्होंने कहा गोवंश के लिए हरे चारे की व्यवस्था सूखे भूसे की व्यवस्था पोषाहार पानी आदि की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए और जहां पर टिन शेड नहीं पड़े हैं वहा पर तत्काल पड़ जाने चाहिए। जिससे कि पशु धूप में ना रह सके पशुओं के लिए छाया की व्यवस्था अवश्य होनी चाहिए गौशालाओं में जो भी पशु हैं उनकी टैगिंग का निरीक्षण पुनः कर लिया जाए कोई भी पशु बिना टैगिंग हुए नहीं रहना चाहिए और चिकित्सा अधिकारी पशुओं को समय-समय पर जाकर देखते रहे। बैठक मंे मुख्य बिन्दुओं पर विस्तार से समीक्षा की गयी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, प्रशासन पंकज वर्मा, एसडीएम सदर आनन्द कुमार सिंह, दीपाली कौशिक, राजीवराज, राम शिरोमणि, सभी बीडीओ, ईओ आदि उपस्थित रहे।