Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आमजन की सुविधा हेतु शौचालयों का निर्माण कराया जायेः मुख्य सचिव

आमजन की सुविधा हेतु शौचालयों का निर्माण कराया जायेः मुख्य सचिव

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डा0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने औद्योगिक विकास प्राधिकरणों, औद्योगिक आस्थानों तथा मिनी औद्योगिक आस्थानों में जनमानस को जन सुविधायें उपलब्ध कराने हेतु पर्याप्त संख्या में शौचालयों का निर्माण कराये जाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में प्रतिदिन काफी संख्या में लोग आते हैं अतः उनकी सुविधा हेतु जन सुविधायें उपलब्ध कराया जाना आवश्यक है।
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आज उनके लोक भवन स्थित सभाकक्ष में आयोजित उत्तर प्रदेश अवस्थापना विकास कोष प्रबंधन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। उन्होंने यह भी निर्देश दिये की गेटर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में निर्मित शौचालयों के रख-रखाव हेतु समुचित व्यवस्था की जाये।
डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित उत्तर प्रदेश अवस्थापना विकास प्रबंधन समिति की बैठक में उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी, कानपुर नगर, औरैया, बरेली, मैनपुरी, देवरिया, बुलन्दशहर, बदायूँ, रायबरेली, मऊ, जौनपुर व रामपुर स्थित औद्योगिक आस्थानों एवं मिनी औद्योगिक आस्थानों के 15 प्रस्तावों को इस शर्त के साथ अनुमोदित किया गया है कि इन प्रस्तावों में से सड़क साइड पटरियों पर इण्टरलाकिंग का कार्य नहीं कराया जायेगा। आयुक्त एवं निदेशक उद्योग द्वारा गाजीपुर, ललितपुर, बस्ती तथा लखनऊ के औद्योगिक आस्थानों एवं मिनी आस्थानों हेतु प्रस्तुत 9 प्रस्तावों पर भी इण्टरलाकिंग का कार्य छोड़ते हुये निर्माण कार्य कराये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी।
मुख्य सचिव द्वारा बैठक में मुख्य कार्यपालक अधिकारी, गोरखपुर औ़द्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा गीडा में पानी सप्लाई तथा जलध्सीवेज व्यवस्था के उच्चीकरण, विभिन्न मार्गों के सुद्ढ़ीकरण तथा जर्जर विद्युत लाइनों को सुधार कर अण्डर ग्राउण्ड केबिल बिछाने सम्बंधी प्रस्तावित कार्यों की स्वीकृति प्रदान की गयी। बैठक में जिलाधिकारी, मिर्जापुर द्वारा पथरहियाँ, चुनार, राम नगर, सिकरी तथा राजगढ़ में क्रमशः औद्योगिक क्षेत्र को स्वतंत्र फीडर से विद्युत उपलब्ध कराये जाने, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत, सड़क, चहारदीवारी, व नाली निर्माण कार्य के प्रस्ताव पर भी स्वीकृति प्रदान की गयी। इसी प्रकार भदोही, में आईआईडी योजना के अंतर्गत सड़क निर्माण कारपेट सिटी योजना में सड़क मरम्मत कार्य तथा एलईडी स्ट्रीट लाईट आपूर्ति एवं अधिष्ठायन का कार्य कराने का अनुमोदन प्रदान किया गया।
डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने मुख्य अभियंता, लोक निर्माण विभाग द्वारा हरदोई जनपद की डीएससीएल मिल अजबापुर मार्ग के चाड़ीकरण एवं सुद्ढ़ीकरण एवं एच0पीसी मार्ग से हरियांवाँ चीनी मिल के मैटीरियल गेट तक के मार्ग के चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य एवं मोहम्मदी, खीरी में कुतवापुर कैनाल ब्रिज सम्पर्क मार्ग के चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कराये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी। बैठक में अपर मुख्य सचिव, सूचना अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास राजेश कुमार सिंह एवं सचिव संजय प्रसाद, सचिव, वित्त श्रीमती अलकनन्दा दयाल सहित सम्बंधित विभागीय एवं प्राधिकरणों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।