Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आईजी ने पुलिस लाइन में की अपराध समीक्षा गोष्ठी, दिये आवश्यक निर्देश

आईजी ने पुलिस लाइन में की अपराध समीक्षा गोष्ठी, दिये आवश्यक निर्देश

चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। विजय सिंह मीणा पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र,वाराणसी द्वारा पुलिस लाइन में निर्मित व्यायाम शाला(जिम) का उद्घाटन किया गया, तत्पश्चात पुलिस लाइन चन्दौली स्थित सभागार कक्ष में जनपद के समस्त अधिकारीगण व थाना प्रभारीगण के साथ अपराध गोष्ठी की गयी, जिसमें उनके द्वारा सभी को लोक सभा चुनाव सकुशल व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु बधाई व शुभकामनाय़ें दी गई। अपराध समीक्षा गोष्ठी में आई जी द्वारा पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 लखनऊ द्वारा निर्गत समस्त परिपत्रो के अनुपालन की स्थिति, परिक्षेत्रीय़ कार्यालय, आई0जी0आर0एस0 के लम्बित प्रकरणो, मुकदमाती मालो के निस्तारण, पुरस्कार घोषित अपराधिय़ो की गिरफ्तारी व उनके विरूद्ध की गयी कार्यवाही,वांछित,वांरटी अभियुक्तो के विरूद्ध की गयी कार्यवाही की स्थिति,लम्बित विवेचनाओ व उनके निस्तारण, क्राइम ब्रान्च में लम्बित विवेचनाओ की स्थिति, पेशेवर एंव संगठित अपराधी, अवैध खनन, पशु तस्करी, शराब तस्करी एंव अन्य प्रकार के घोर आपत्तिजनक कार्यो में लिप्त अपराधियो के विरूद्ध गुण्डा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत व अन्य की गयी निरोधात्मक कार्यवाही, चोरी व नकबजनी के अपराधो सहित घटित अन्य अपराधो व उसमे की गयी कार्यवाही, वर्तमान स्थिति एंव उसके विवरण के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी। उपस्थित जनपद चन्दौली के समस्त थाना प्रभारीगण को महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों में तत्काल व प्रभावी कार्यवाही करने, थाने पर आने वाले प्रत्येक फरियादी की समस्या सुनने व उस पर यथोचित कार्यवाही करने, रात्रिगश्त, बैंक, ड्यूटी चेकिंग करने, अपराधो, अवैध शराब तस्करी, पशुतस्करी पर पूर्णरूप से अंकुश लगाने, बरामद पशुओं को रजिस्टर्ड पशुशाला में ही ले जाने तथा उसमे संलिप्त अपराधियो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद के स्कूल, कालेजो, कोचिंग संस्थानो, भीड़-भाड़ वाले स्थानो पर एंटीरोमियो टीम को कार्ययोजना तैयार कर लागातार चेकिंग करने व अराजकतत्वो,शोहदों के विरूद्ध कार्यवाही करने, आनलाइन एंव सोशल मीडिया पर प्राप्त हो रहे शिकायतो पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने, UP100 के गाड़ीयो की आकस्मिक चेकिंग करने तथा घटनास्थल,मौके पर कम से कम समयावधि मे पहुचकर पीड़ित की हर संभव सहायता उपलब्ध कराने,समस्त अधिकारियो व थाना प्रभारियो को प्रतिदिन पैदल गश्त कर क्षेत्र के लोगो की समस्याओ से अवगत होने बाजारो, सड़को पर किये गये अतिक्रमणो के विरूद्ध अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया। चन्दौली पुलिस द्वारा लगातार की जा रही अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही,बरामदगी व गिरफ्तारी पर उनके द्वारा काफी प्रसन्नता प्रकट करते हुए पुलिस अधीक्षक चन्दौली सहित समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण को इस बात पर बधाई दी गई। जनपद में अच्छे कार्य करनें वाले पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत करने तथा थाने पर उसके द्वारा किये गये सराहनीय कार्य विवरण के साथ उसकी फोटो लगाने के निर्देश दिये गये। उक्त गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक चन्दौली, अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली व आपरेशन, संयुक्त निदेशक अभियोजन शासकीय अधिवक्ता चन्दौली, जिला आबकारी अधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी व समस्त थाना प्रभारी सहित पुलिस व अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारी प्रभारीगण मौजूद रहे।