कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में उचित दर दुकानों में एफपीएस ऑटोमेशन के अन्तर्गत आधार एवं नाॅन आधार आधारित वितरण (प्रांक्सी) व्यवस्था व वितरण सम्बन्धी निर्देशों की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने समस्त लाभार्थियों द्वारा अपनी उचित दर दुकानों के माध्यम से माह की 25 तारीख तक अनिवार्य रूप से खाद्यन्न प्राप्त कर लिया जाये।
जिलाधिकारी ने उक्त के क्रम में समस्त जन सामान्य से अपील की है कि वह अपने राशन कार्ड का खाद्यान्न माह की 25 तारीख तक अपनी अपनी उचित दर दुकानों से अवश्य प्राप्त कर ले।