कानपुर, जन सामना ब्यूरो। अपर मुख्य सचिव, बेसिक शिक्षा एवं राजस्व विभाग उत्तर प्रदेश शासन रेणुका कुमार ने डफरिन अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने डफरिन अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वस्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता से कोई समझौता नही होना चाहिए, इसके लिए विभाग मुस्तैदी से एलर्ट रहते हुए 24 घन्टे कार्य करें। उन्होंने जनरल वार्ड, प्राइवेट वार्ड, नवजात शिशु चिकित्सा वार्ड तथा के0एम0सी0 इकाई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित डॉक्टरों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की प्रथमकिता है कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं सभी को उपलब्ध हो, इसके लिए किसी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। विशेष रूप से परिसर की सफाई व्यवस्था प्रतिदिन कि जानी चाहिए, यदि किसी भी प्रकार की कोई कमी हो तो तत्काल जिलाधिकारी को अवगत कराये और उच्च स्तरीय जो भी कार्य किया जाना हो, जिसके लिए शासन से कोई भी समस्या आ रही हो तो तत्काल मुझे बताए मैं स्वयं उस समस्या का निस्तारण कराउंगी। जिस पर अधीक्षक ने उन्हें अवगत कराया कि नवजात शिशु चिकित्सा कक्ष में ऑक्सीजन पाइप लाइन नही है, जिसका 13 लाख रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है, जो पास नही हुआ जिस पर श्री कुमार ने कहा कि मैं शासन से बात कर जल्द ही पैसा रिलीज करवाऊंगी। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक ने उन्हें बताया कि नवजात शिशुओं के लिए यहां वेंटिलेटर नही है आपात काल की स्थिति में जब बच्चे की हालत खराब हो जाती है तो उसे मेडिकल कालेज रिफर करना पड़ता है इस पर उन्होंने तत्काल वेंटीलेटर के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने तीमारदारों तथा मजीरों के लिए वेटिंग रूम बनवाने के लिए जिलाधिकारी को निर्देशित किया जिस पर जिलाधिकारी ने 6 माह में वेटिंग रूम पूर्ण कराने के लिए उन्हें आश्वस्त किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत मुख्य चिकित्सा अधिकारी आदि उपस्थित थे।
Home » मुख्य समाचार » अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन रेणुका कुमार ने डफरिन अस्पताल का औचक निरीक्षण किया