Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नाला साफ कराए जाने की मांग उपजिलाधिकारी मैंथा को ज्ञापन सौंपा

नाला साफ कराए जाने की मांग उपजिलाधिकारी मैंथा को ज्ञापन सौंपा

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। मैथा तहसील क्षेत्र में बरसात की वजह से बाढ़ जैसी आपात स्थिति उत्पन्न हो जाने के कारण पिछले वर्ष ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। इस बार बारिश शुरु होने से पहले ग्रामीणों ने कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम संबोधन उपजिलाधिकारी मैथा रामशिरोमणि को ज्ञापन सौंपा और सूपा नाला साफ करवाए जाने की मांग की। जिससे पिछले वर्ष सैकड़ों गांव बाढ़ की चपेट में आ जाने से आपात स्थिति उत्पन्न हो गई थी मित्रसेनपुर, बारनपुर, जसवंतपुर, बहादुरपुर, बड़ागांव, औरंगाबाद अहमदाबाद, देवीपुर, काशीपुर ग्राम सभाओं से होकर सुपर नाला गुजरता है। जबकि कई वर्षों से सुपर नाला की सफाई व खुदाई का काम नहीं कराया गया जिसमें 47 गांव में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो रही है। पिछले वर्ष बाढ़ में धान की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई थी जलभराव की चपेट में आए बढ़िया नवादा रामगढ़, मझियार, का चपतपुर खुमान रायपुर बन्ना बुलाए, मनावा बानपुर अहमदाबाद सलेमपुर, हर्षदपुर, आऊंगी नाला, प्रतापपुर, कुर्मी नवादा, सिंहपुर, उदयपुर, भोला पुरवा, चंपतपुर, दाई ताला, पंचम पुरवा, पांडे नवल, नेवादा, गजा नवादा आदि गांव में जलमग्न हो गए बारिश का पानी घरों के भीतर घुस जाने के कारण ग्राम वासियों को घर खाली करके अन्य जगह शरण लेनी पड़ी थी। हवाई पट्टी मरहता बाद में बन जाने के कारण यह पानी की निकासी बंद हो जाने के कारण सैकड़ों ग्रामीणों को बारिश के पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा नेता दीपक गुप्ता के साथ मेहता तहसील पहुंच सैकड़ों ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम उपजिलाधिकारी राम शिरोमणि मैंथा को ज्ञापन सौंपा और सुपा नाला साफ कराए जाने की मांग की वही दीपक गुप्ता ने बताया यदि इस पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई उच्च अधिकारियों से मिलकर मामले की जांच कराई जाएगी।