हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में तैनात पेंशन बाबू खुले आम रिश्वत की मांग कर रहा है। पेंशन बाबू एम के अग्निहोत्री ने रिटायर्ड एएनएम से जीपीएफ का पैसा निकालने के लिए 1 प्रतिशत कमीशन की मांग की है।रिश्वत के पैसे नही देने पर बाबू ने फाइल को लटकाने की धमकी तक दे डाली। पूरे प्रकरण में सासनी में तैनात बाबू वंदना शर्मा भी शामिल है। अब वार्ड 23 की सभासद अंजली शर्मा ने डीएम से मुलाकात कर पूरे मामले से अवगत कराया है और लिखितरूप से पेंशन बाबू एम के अग्निहोत्री की शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएससी सासनी में तैनात रही एएनएम विभा सेंगर जनवरी 2018 को रिटायर्ड हो गई थी। रिटायर्ड होने के बाद सासनी में तैनात बाबू वंदना शर्मा द्वारा विभा सेंगर से पेंशन के लिये 20000 हजार रुपये और जीपीएफ निकलवाने के लिए 1 प्रतिशत कमीशन की मांग की।विभा सेंगर ने किसी भी प्रकार की रिश्वत देने से मना कर दिया था। इसके बाद दोनों बाबूओं ने विभा सेंगर को परेशान करना शुरू कर दिया था। जनसुनवाई पोर्टल पर कई शिकायतें करने एवं सभासद अंजली शर्मा द्वारा तत्कालीन जिलाधिकारी से शिकायत करने के बाद विभा सेंगर की पेंशन तो बन गई लेकिन जीपीएफ का अभी तक भुगतान नही हुआ है।
अब आज वार्ड 23 की सभासद अंजली शर्मा ने पुनः जिलाधिकारी से मुलाकात कर पूरे प्रकरण से अवगत कराया और लिखित शिकायत की। अपनी शिकायत में कहा है कि सासनी सीएससी से रिटायर्ड एएनएम विभा सेंगर मेरी सास है उन्हें रिटायर्ड हुए 17 माह हो चुके है लेकिन अभी तक जीपीएफ का भुगतान नही हुआ है। सीएमओ ऑफिस में तैनात बाबू एम के अग्निहोत्री ने जीपीएफ के भुगतान के एवज में विभा सेंगर से एक प्रतिशत कमीशन की मांग है । रिश्वत नही देने के कारण भुगतान की कार्यवाही को प्रभावित किया जा रहा है।इससे पहले भी उक्त पेंशन बाबू और सासनी में तैनात बाबू वंदना शर्मा द्वारा पेंशन को लेकर पहले भी परेशान किया गया था।जिसकी शिकायत कई बार जनसुनवाई पोर्टल पर की गई।वहीं मेरे द्वारा भी 02 जनवरी को तत्कालीन जिलाधिकारी को लिखित शिकायत की गई थी। तत्कालीन जिलाधिकारी ने पेंशन बाबू को फाइल सहित तलब किया तज ओर सख्त हिदायत दी थी ।इसके बाद विभा सेंगर की पेंशन तो बन गई लेकिन आज तक जीपीएफ का भुगतान नही किया गया है। सभासद अंजली शर्मा ने विभा सेंगर को जीपीएफ का भुगतान दिलाने एवं पेंशन बाबू एम के अग्निहोत्री के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।