Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुठभेड़ में हाथरस के मदनपाल सिंह शहीदःशोक

मुठभेड़ में हाथरस के मदनपाल सिंह शहीदःशोक

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच आज हुई मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तीन जवान शहीद हो गए और एक महिला की भी मौत हो गई तथाउक्त मुठभेड़ में सीआरपीएफ के शहीद तीन जवानों में एक जवान हाथरस का भी शहीद हो गया है और जवान की शहादत की खबर पाकर पूरे क्षेत्र में भारी शोक की लहर दौड़ गई है।
बीजापुर जिला पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के केशकुतुल गांव के करीब जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ की 199 वीं बटालियन के सहायक उप निरीक्षक मधु पाटिल, सहायक उपनिरीक्षक मदन पाल और हवलदार ताजू ओटी शहीद हो गए। वहीं एक अन्य जवान घायल हुआ है।
अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में वाहन में सवार एक महिला की मौत हो गई जबकि एक युवती घायल हुई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ के एक दल को गश्त पर रवाना किया गया था। दल जब केशकुतुल गांव के करीब जंगल में था तभी नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की।
उक्त मुठभेड़ में सीआरपीएफ के शहीद हुये तीन जवानों में से एक जवान मदनपाल सिंह हाथरस के गढ़ी तमना न्यू कालौनी निवासी थे। शहीद जवान मदनपाल सिंह पुत्र स्व. चन्द्रपाल सिंह 1986 में सीआरपीएफ में भर्ती हुये थे और गत 23 जून को ही छुट्टी काटकर घर से गये थे और आज उक्त मुठभेड़ में वह शहीद हो गये। मदनपाल सिंह सीआरपीएफ में एसआई के पद पर तैनात थे और वह अपने पीछे अपनी मां श्रीमती सरबती देवी, पत्नी स्नेहलता देवी, पुत्री पिंकी व निशा, पुत्र राहुल व मनीष तथा छोटे भाई रामकुमार को रोता बिलखता छोड़ गये हैं। उनकी शहादत की खबर से पूरे क्षेत्र में भारी शोक की लहर दौड़ गई है।
पटेल ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल के लिए अतिरिक्त बल रवाना किया गया। घायलों को भैरमगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों से एक एके-47 रायफल, चार मैग्जिन, एक बुलेट प्रुफ जैकेट और एक वायरलेस सेट भी लूट लिया। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।