हसायन/हाथरस, जन सामना संवाददाता। ब्लाक क्षेत्र के गांव नगला मयां में खारे पानी की समस्या को लेकर शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों आदि से गुहार लगा चुके गांव के युवा समाजसेवी युवक ने कल से अन्न, जल त्याग कर शुरू किया गया अनशन आज दूसरे दिन भी जारी रहा और युवक के आन्दोलन को विभिन्न संगठनों का समर्थन मिलना शुरू हो गया है।
जिले में खारे पानी की समस्या का शासन और प्रशासन द्वारा मजाक किये जाने के बाद मजबूर चन्द्रपाल सिंह का परिवार कल 27 जून से अन्न और जल का त्याग करके अपने अन्तिम सफर पर निकल चुका है। आज उसके सफर को दूसरा दिन है। इस परिवार की शारीरिक हालत बिगड़ने लगी है, मगर यह परिवार अपने द्वारा लिए गए प्रण पर अडिग है। आज युवक का मेडिकल टीम के द्वारा चैकअप किया गया और उसका शुगर लेवल धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। आज भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष हरिपाल सिंह चैधरी उक्त परिवार से आकर मिले और उन्हें अपना पूरा समर्थन दिया।
इससे पहले परिवार को मनाने के लिए बीती रात्रि को अपर जिलाधिकारी ए. के. शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा, एसडीएम सिकन्द्राराऊ रामजी मिश्र व तहसीलदार आदि मिले और उन्हें काफी समझाया लेकिन उक्त परिवार समस्या समाधान न होने तक अपने फैसले पर अडिग है।