Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सासनी ब्लाक प्रमुख के खिलाफ सौंपा अविश्वास प्रस्ताव ज्ञापन

सासनी ब्लाक प्रमुख के खिलाफ सौंपा अविश्वास प्रस्ताव ज्ञापन

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद अब सासनी की ब्लाक प्रमुख के खिलाफ वीडीसी सदस्यों ने अविश्वास पत्र लाये जाने के लिए आज जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है और सदस्यों ने अविश्वास पत्र लाये जाने की मांग की है। ब्लाक सासनी में कुल 105 क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं जबकि आज 65 सदस्यों ने अविश्वास पत्र लाये जाने के लिए ज्ञापन सौंपा है।
सासनी ब्लाक क्षेत्र के 65 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने हस्ताक्षरयुक्त जिलाधिकारी को सौंपे अविश्वास पत्र ज्ञापन में कहा है कि त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन 2015 में विकास खण्ड सासनी के विभिन्न वार्डों के निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने बडी आस्था व विश्वास से वार्ड संख्या 59 से अमोखरी से निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती राजकुमारी को बहुमत से अपना ब्लाक प्रमुख निर्वाचित किया था लेकिन जिस आस्था व विश्वास से राजकुमारी चैहान को ब्लाक प्रमुख चुना गया और अब उनकी कार्यप्रणाली व अर्कमण्यता की वजह से समाप्त हो गये हैं और जनमानस शोषित हो रहा है तथा जो जनसुविधायें व विकास कार्य कराने का क्षेत्र पंचायत का उत्तरदायित्व है उस पर वह विफल साबित हुई हैं और विकास कार्यो में भ्रष्टाचार चरम पर है। क्षेत्र पंचायत द्वारा आहूत की जाने वाली बैठकें मात्र औपचारिकता रह गई हैं।
क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि ब्लाक प्रमुख श्रीमती राजकुमारी में अविश्वास प्रस्ताव का यह नोटिस तथा शपथ पत्र सौंपे हैं और उत्तर प्रदेश क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत अधिनियम 1961 की धारा 15 के अनुक्रम के अविश्वास प्रस्ताव लाया जाये।
अविश्वास प्रस्ताव देने वाले क्षेत्र पंचायत सदस्यों में श्रीनिवास, राजकुमार, चमन अहमद, रूपेश सोलंकी, गुड्डू, गीतम सिंह, महेन्द्र, भोलाशंकर, कलियान सिंह, डोरीलाल, बंटी सिंह, तेजवीर सिंह, सोनू कुमार, ऊदल सिंह, सुभाष चन्द्र, शांती प्रसाद, ज्ञानप्रकाश, अजीत कुमार, लेखराज सिंह, प्रेमचन्द्र, संजय, विष्णु कुमार, राजकुमार, दलवीर सिंह, प्रथम, मीरा देवी, जिला देवी, प्रेम सिंह, गौरव कुमार, कौशल किशोर, मुरारीलाल, गिरिप्रसाद, हरीबल्लभ, सुदर्शन राघव, धर्मेन्द्र कुमार, सुशील कुमार, विनोद कुमार, पीतम्बर, पवन कुमार, पुन्नी देवी, रेखा देवी, राधा देवी, अंजू, सुनीता, गीता देवी, कमलेश देवी, रामबेटी, पिंकी, गुलशन आदि सहित 65 क्षेत्र पंचायत सदस्य शामिल हैं।