कौशाम्बी, जन सामना ब्यूरो। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कौशाम्बी ने सिराथू आईटीआई कॉलेज के आशुलिपिक मोहम्मद असलम जानबूझकर की गई लापरवाही की वजह से मेधावी छात्र-छात्राओं का प्रवेश पत्र नहीं आया। जिसके चलते उनके एक वर्ष की पढ़ाई नुकसान हुआ। उनका एक साल बेकार हुआ जिसको लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रांत के प्रदेश सहमंत्री रिचा पांडे की अगुवाई में जिलाधिकारी संबंधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा और तत्काल कार्रवाई की मांग की पूर्व जिला संयोजक आलोक शुक्ला ने कहा की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रों की समस्याओं को लेकर सदा उनके साथ खड़ा है और सिराथू आईटीआई कॉलेज के छात्रों के भविष्य के साथ जो खिलवाड़ हुआ है और जिसकी वजह से हुआ है उसको कतई बख्शा नहीं जाएगा। उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। इस अवसर पर पूर्व जिला संयोजक आलोक शुक्ला, SFD जिला संयोजक रत्नेश विश्वकर्मा, SFD जिला सहसंयोजक कृष्णा कपूर, भरवारी नगर अध्यक्ष संजय शुक्ला, शिखा गौड़, अंकित, रोहित व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।