इटावा, राहुल तिवारी। इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद में हो रही लूट की घटनाओं को रोकने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान में पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। वैदपुरा पुलिस ने 24 घंटे में लूट की घटना का खुलासा किया है। एक व्यक्ति स्कूटी से अपने घर की ओर जा रहा था तभी एक बिना नंबर की बाइक आई जिस पर 2 लोग सवार थे जिन्होंने स्कूटी के आगे बाइक लगाकर स्कूटी को हमसे छीन लिया और मौके से फरार हो गए जिसके बाद पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की जिसके बाद आज वैदपुरा पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस पुरा चौराहे पर वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी तभी तो लोग संदिग्ध दिखाई दिए जिसके बाद पुलिस ने रोकने की कोशिश की लेकिन वह पुलिस के ऊपर फायरिंग करने लगे पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से पुलिस को लूटी हुई स्कूटी और बिना नंबर के एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। आरोपी के पास से दो तमंचा भी बरामद हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।