Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सूटर ने दी जान से मारने की धमकी, वकीलों ने की हड़ताल

सूटर ने दी जान से मारने की धमकी, वकीलों ने की हड़ताल

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। स्थानीय बार एसोसिएशन के महामंत्री को शार्प शूटर द्वारा जान से मारने की धमकी पर वकीलों ने शनिवार को हड़ताल कर दी तथा आरोपी के पक्ष में किसी वकील द्वारा पैरवी न करने का संकल्प लिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार माती कारागार से सिविल न्यायालय जूनियर डिविजन पेशी पर आए शूटर शेखर सिंह द्वारा घाटमपुर बार एसोसिएशन के महामंत्री शिव सिंह परमार को फर्जी जमानते दाखिल न करने पर जान से मार देने की धमकी के विरोध में अधिवक्ता समाज आंदोलित हो उठा, महामंत्री की शिकायत पर स्थानीय कोतवाली में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आज वकीलों ने उक्त घटना को लेकर हड़ताल कर दी जिससे सिविल न्यायालय जूनियर डिविजन, उपजिलाधिकारी न्यायालय, तहसीलदार न्यायालय, नायाब तहसीलदार न्यायालय, चकबंदी, उप निबंधक कार्यालय का कार्य ठप हो गया। अधिवक्ताओं ने बैठक कर आरोपी शेखर सिंह द्वारा दी गई धमकी की निंदा की,। न्यायालय परिसर में अधिवक्ता समुदाय पूर्ण रूप से असुरक्षित है जिसके चलते शार्प शूटर शेखर ठाकुर द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में होते हुए भी महामंत्री शिव सिंह परमार को फर्जी जमानतदार दाखिल करने के लिए अपने मुकदमे में बाध्य करने तथा मना करने पर गाली गलौज किए जाने एवं जानमाल की धमकी, देने पर अधिवक्ता समाज आरोपी शेखर सिंह की पैरवी नहीं करेगा का निर्णय लिया गया। तथा तहसील परिसर में उप कोषागार ना होने के कारण हो रही समस्याओं के संबंध में चर्चा हुई तथा उप कोषागार पुनः स्थापित किए जाने पर आम सहमति बनी जिसके लिए उच्चाधिकारियों को ज्ञापन देंगे व सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्याम बाबू सचान महामंत्री शिव सिंह परमार, सईद अहमद हरिओम सिंह महेंद्र वर्मा आशुतोष सचान जगपाल सिंह बलवान सिंह कमलापति त्रिपाठी इंद्रपाल सिंह उजियारी लाल यादव, गुरु प्रसाद गौतम भानु प्रताप सिंह बहादुर सिंह संजय अग्निहोत्री रामप्रकाश भदोरिया सुरेश सिंह, महेश, शिव कुमार निगम विजय बाबू देवेंद्र सिंह सचान किशनलाल सविता नाजरीन आदि तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।