Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बारिश का कहर मंदिर हुआ खंडहर

बारिश का कहर मंदिर हुआ खंडहर

बिल्हौर/कानपुर, जन सामना ब्यूरो। बिल्हौर के सरिगवाँ गांव में लगभग सौ वर्षों से अधिक पुराना श्री राधा कृष्ण का प्राचीन मंदिर खंडहर में तब्दील हो गया है।
बताते चलें श्री राधा कृष्ण का यह प्राचीन मंदिर गांव के जमीदारों के समय ’’श्री गोविंदी कुँवर ठाकुर जी महाराज’’ के नाम से निर्मित कराया गया था। जिसकी देखरेख बाजपेई वंशजों के द्वारा की जाती रही और आज भी की जा रही है। समय परिवर्तन के साथ-साथ बाजपेई वंश के सदस्य धीरे-धीरे काम की तलाश में, नौकरी पेशे में देश-विदेश जाकर बस गए। गांव में मात्र दो लोगों का परिवार रह गया है, जो आज भी इस मंदिर के पारंपरिक उत्सवों एवं आरती पूजा का कार्यक्रम नियमित रूप से देख रहे हैं। बरसात के दौरान समुचित रख-रखाव ना हो पाने के कारण मंदिर अपने प्राचीन सौंदर्य को खोता चला गया और आज वर्तमान में खंडहर के रूप में तब्दील हो गया है। अंग्रेजी शासन में इस मंदिर के जीर्णोद्धार एवं रख-रखाव के लिए सरकार द्वारा नियमित धनराशि प्रदान की जाती थी लेकिन सरकारों की लापरवाही एवं जागरूकता की कमी के चलते प्राप्त होने वाली धनराशि अब मिलना बंद हो चुकी है। जिसके कारण मंदिर का समुचित रख-रखाव नहीं हो पा रहा है। आज भी राधा-कृष्ण के इस प्राचीन मंदिर में भादौं महीने की अष्टमी से श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। गांव के समस्त निवासियों की अटूट श्रद्धा एवं भक्ति का केंद्र आज धीरे-धीरे धराशाई होता जा रहा है।