Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भारतीय सवर्ण महासभा करेंगी मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित

भारतीय सवर्ण महासभा करेंगी मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। भारतीय सवर्ण महासभा की एक बैठक सर्वमनोकामना हनुमान मंदिर सुहाग नगर में आयोजित की गई। बैठक में हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षा में 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले सर्वण समाज के छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।
बैठक में प्रदेश सचिव हर्देश शर्मा ने कहा कि सवर्ण महासभा समाज के मेधावियों छात्र-छात्राओं को सम्मानित करेगी। पूर्व में भी ऐसे कार्यक्रम सवर्ण महासभा के द्वारा किये जा चुके है। मुख्य अतिथि संजीव उपाध्याय ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन करने बच्चों को प्रोत्साहन मिलता है साथ ही अच्छे अंक लाने के लिए मेहनत करते है। प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा निर्धन छात्र-छात्राओं के लिए सवर्ण महासभा उन्हें आगे पढ़ाने के लिए उनकी मदद करेंगी। बैठक की अध्यक्षता राकेश तैनगुरिया व संचालन दिनेश शर्मा ने किया। बैठक मे राघवेन्द्र गुप्ता, दीपू गुप्ता, विक्रम पचैरी, राहुल गर्ग, विपिन शर्मा, अशोक गर्ग, किशोर भारद्वाज, सौरभ लहरी, अशोक शर्मा, एसके भटनागर, आदि मौजूद रहे।