फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना मक्खनपुर क्षेत्र में प्रभारी क्राइम ब्राॅच प्रभारी थानाध्यक्ष टीम ने मिलकर अवैध शराब के आधा दर्जन कारोंबारियों को दबोच लिया। जिनके पास से अवैध बिक्री के लिए आयी भारी मात्रा में शराब बरामद की गयी।
एसपी देहात राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी सचिन्द्र पटेल के आदेशानुसार जनपद में अवैध शराब की तस्करी करने वालों की गिरफ्तारी के आदेश दिये थे। इसी क्रम में क्राइम ब्राॅच प्रभारी कुलदीप सिंह मक्खनपुर थाना प्रभारी निरीक्षक को सूचना मिली कि नसीरपुर रोड पर बहोरनपुर तिराहे के समीप कुछ लोग कैण्टर गाडी में अवैध शराब की पेटियां की तस्करी कर छोटी-छोटी गाडियों में भरा जा रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आधा दर्जन लोगो को दबोच लिया। पकडे गये अभियुक्तो में थाना मक्खनपुर क्षेत्र जेबडा निवासी सीटू पुत्र कालीचरन, रिषी यादव पुत्र राजेन्द्र सिंह प्रतापपुर चौराहा, नगला किला थाना शिकोहाबाद, प्रदीप कुमार पुत्र नाहर सिंह निवासी करहल मैनपुरी, गौरव पुत्र राजवीरसिंह, निवासी करहल मैनपुरी, सुशील पुत्र रणवीरसिंह, करहल मुकेश उर्फ पिक्कू पुत्र महेशचन्द्र, निवासी बिलासपुर जसराना, योगेन्द्र उर्फ बौबी पुत्र रामसिपाही निवासी बिजौली शिकोहाबाद बताये गये। वही फरार अभियुक्तों में सीटू पुत्र कालीचरन पुत्र रामसिपाही जेबडा मक्खनपुर, डीसीएम चालक आदि थे। पुलिस ने उक्त अभियुक्तों से 225 पेटी अवैध शराब कीमत लगभग आठ लाख बाजार की बतायी गयी है। डीसीएम गाडी, हुडई सोनाटा कार, स्काॅरपियो कार आदि है। पकडने वाली टीम में थानध्यक्ष मक्खनपुर विनय कुमार मिश्रा, उनि आलोक कुमार, उनि अमित कुमार, का. राहुल, रविन्द्र, आशीष शुक्ला आदि रहे।