Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मांगें नहीं मानीं तो सड़कों पर पढ़ेंगे हनुमान चालीसा

मांगें नहीं मानीं तो सड़कों पर पढ़ेंगे हनुमान चालीसा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। हिंदू जागरण मंच के प्रदेशव्यापी आव्हान पर आज हिंदू जागरण मंच के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने तहसील सदर पहुंच कर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सदर को सौंपा गया।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से मांग की गई कि सर्वोच्च न्यायालय या उच्च न्यायालय के आदेश को अमल में लाते हुए मस्जिदों से लाउड स्पीकर हटवाए जाएं, खुले में व सड़कों को अवरुद्ध कर पढ़ी जाने वाली नमाज को बंद कराया जाए, अलीगढ़ में हिन्दू विरोधी मानसिकता वाले जिलाधिकारी को बर्खास्त किया जाए, अलीगढ़ में हिंदू जागरण मंच के प्रदेश महामंत्री तथा अन्य जिलों में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं के विरुद्ध दर्ज हुए मुकद्दमे वापस लिए जायें।
ज्ञापन में कहा गया है कि यदि हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं की मांगों को नहीं माना गया तो हिंदू जागरण मंच पूरे प्रदेश में मंदिरों के सामने सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ करेगा एवं मंदिरों पर भी तेज आवाज के ध्वनि विस्तारक लगाकर आरती की जाएगी।
इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष संदीप शर्मा ने कहा कि कानून सभी के लिए बराबर है इसलिए पुलिस प्रशासन भी सभी धर्मों के लोगों को कानून के अंतर्गत ही उनके साथ व्यवहार करे। लंबे समय से पुलिस प्रशासन के द्वारा हिंदू समाज के साथ किया जा रहा भेदभाव अब बर्दाश्त नहीं होगा और हिंदू समाज हिंदू जागरण मंच के बैनर तले सड़कों पर उतरकर अपने साथ होने वाले भेदभाव का विरोध करेगा।
ज्ञापन देने वालों में हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष संदीप शर्मा, विभाग संयोजक संजय सिन्हा, जिला महामंत्री नरेंद्र प्रेमी, जिला मंत्री रविंद्र रावत, युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष शिवम शर्मा, भूपेंद्र उपाध्याय, अखिलेश गौतम, सुरेश कश्यप, रमन बिहारी शर्मा, अनंत सोलंकी, मनोज कुशवाहा, नीरज सोलंकी, यश वाष्र्णेय, नंदकिशोर राणा, राम कुमार सिंह आदि शामिल थे।