Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गांजा किंग साथी सहित गिरफ्तार-

गांजा किंग साथी सहित गिरफ्तार-

भारी मात्रा में घर के कबाडे से पुलिस ने किया गांजा बरामद
कोतवाल ने कसा शिंकजा गांजा व्यापारियों में मचा हडकंप
सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली पुलिस को बडी कामयाबी हाथ लगी, जब पुलिस के हत्थे गांजा किंग चढ गया। पुलिस ने गांजा किंग और उसके साथी की निशानदेही से चार किलो सौ ग्राम गांजा बरामद कर गांजा किंग को उसके साथी सहित जेल भेजा है।  एसएचओ पहलवान सिंह के अनुसार उन्हें काफी दिनों से शहर में गांजे का व्यापार बडे पैमाने पर चलने की शिकायत मिल रही थी। जिसे उन्होंने पुलिस कप्तान सिद्धार्थ शंकर मीणा से शेयर किया। इस पर पुलिस कप्तान ने भी गांजा किंग को गिरफ्तार करने की मंजूरी दे दी। इसके लिए एसएचओ पहलवान सिहं ने अपनी एक टीम तैयार की और गांजा किंग को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया। मुखबिर की खास सूचना पर एसएसओ एवं कस्बा इंचार्ज एसआई शांतिशरण यादव, तथा टीम में शामिल एसएचओ हमराह कांस्टेबिल विश्ववीर, एवं मनोज कुमार गदाखेडा लहौर्रा मार्ग स्थित गांजा किंग के घर पहुंचे जहां पुलिस को देखकर गांजा किंग का साथी भागने की कोशिश करने लगा, मगर पुलिस आवश्यक बल प्रयोग कर गांजा किंग के साथी को पकड लिया। तथा घर में बैठे दिव्यांग गांजा किंग को भी दबोच लिया। उसकी निशानदेही से छत पर कबाडे में छिपाकर रखा चार किलो सौ ग्राम गांजा बरामद किया। पुलिस गांजा किंग ओर उसके साथी को मय अवैध गांजे के पकडकर कोतवाली ले आई। जहां दोनों के खिलाफ मादकर पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा है। पूछताछ में गांजा किंग ने पुलिस को अपना नाम तारा चंद्र पुत्र इच्छापूरन तथा उसके साथी ने अपना नाम धर्मवीर पुत्र धर्मपाल निवासी न्यू कालोनी गदाखेडा लहौर्रा मार्ग बताया है,
पूर्व में दिव्यांग होने के कारण छोड़ दिया था पुलिस ने
सासनी। गांजा किंग दिव्यांग होने के कारण पुलिस ने कई बार उसे हिदायत देकर छोड दिया था। पुलिस ने कई छुटभैयाओं को गांजा बेचने  के आरोप में मगर गांजा किंग ने अपने कारोबार को बंद नहीं किया। बल्कि कस्बा से अलग लहौर्रा मार्ग पर मकान बनवाकर कारोबार को वहां से शुरू कर दिया। जिसे बडे पैमाने पर शुरू कर दिया। पहले पुडिया में बिक्री की फिर इस व्यापार में इतना इजाफा किया कि उसे किलो के हिसाब से छुटभैयाओं को बेचना शुरू कर दिया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसएचओ पहलवान सिह ने उसे धर दबोचा और अवैध मादक पदार्थ बेचने के आरोप में जेल भेज दिया।