हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उन्नाव की बेटी और उनके वकील जो जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए अपना घर आश्रम में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें परमपिता परमात्मा से कामना की बेटी और वकील को जल्दी स्वास्थ्य लाभ मिले और वह अपने हक की लड़ाई लड़ सकें। पूरे भारत की हर व्यक्ति उस बेटी के साथ खड़ा है और उसकी न्याय की गुहार केंद्र व प्रदेश सरकार से कर रहा है।
इस अवसर पर मदनलाल वाष्र्णेय, ओमप्रकाश गुप्ता, चमनेश कुमार राजपूत, राकेश कुमार अग्रवाल, डॉ. संजीव अग्रवाल, रामगोपाल दीक्षित एवं प्रवक्ता चंद्रगुप्त विक्रमादित्य मौजूद थे। आश्रम के अलावा शहर कांग्रेस कमेटी की बैठक इंदिरा गांधी पार्क रवि कुंज में अविनाश पचौरी की अध्यक्षता व संजय कप्तान के संचालन में हुई। शहर कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि आज पूरा देश देख रहा है कि किस प्रकार एक बेटी के साथ एक जनप्रतिनिधि द्वारा घिनौना कृत्य किया गया और उसका नामोनिशान मिटाने का काम किया गया, लेकिन कोई कुछ भी कर ले भाजपा अपनी ताकत का कितना भी गलत इस्तेमाल कर ले, परमपिता परमात्मा उस बेटी के साथ अन्याय नहीं होने देगा और पूरी कांग्रेस पार्टी के लोगों ने परमपिता से कामना की कि उसे शीघ्र स्वास्थ्य लाभ करें एवं उसे इतनी मजबूती दें कि वह अपनी लड़ाई को लड़ सकें।
बैठक में बृजमोहन शर्मा, जयशंकर पाराशर, राधेश्याम अग्निहोत्री, आरके राजू, कपिल नरूला, गिरिराज सिंह गहलोत, पन्नालाल, सत्यप्रकाश रंगीला, अनुज संत, ललतेश गुप्ता, मुबीन खान, सलमा बेगम, मोहम्मद अजीज, रीना कप्तान आदि मौजूद थे।