Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लापता किशोर मिला मौसा के घर

लापता किशोर मिला मौसा के घर

हसायन/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। थाना क्षेत्र के गांव नगला सकत से कल लापता हुए किशोर को थाना पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही व खोजबीन करते हुए उसे उसके मौसा के घर से बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। किशोर के लापता होने पर उसके परिजनों द्वारा अपहरण की आशंकायें व्यक्त की जा रही थीं।
उक्त सम्बंध में थाना हसायन प्रभारी जगदीश चन्द्र ने आज प्रेस को बताया कि पुलिस कप्तान सिद्धार्थ शंकर मीणा के नेतृत्व में ऑपरेशन मुस्कान के तहत 31 जुलाई की रात्रि को घर से लापता हुए करीब 16 वर्षीय किशोर प्रियांशु पुत्र धीरेश कुमार निवासी गांव नगला सकत की कल डायल 100 पर अपहरण की सूचना दी गई थी जिस पर थाना पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए व हमराही पुलिस बल के सहयोग से प्रियांशु को उसके मौसा मनोज तौमर निवासी गांव पिवारी थाना मारहरा एटा के यहां से सकुशल बरामद कर शिकायतकर्ता उसके चाचा अखण्ड प्रताप सिंह एड. एवं उनकी पत्नी श्रीमती प्रभा तौमर निवासीगण नगला सकत हाल निवासी अईयापुर कला हाथरस के सुपुर्द किया गया है।
थाना प्रभारी जगदीश चन्द्र ने बताया कि पूछताछ में बच्चे ने बताया कि उसका मन पढाई में नहीं लगता है और उसे उसकी मम्मी ने डांट दिया था और इसी वजह से वह घर से बिना बताये गुस्सा होकर 31 जुलाई की रात्रि को चला गया था वहीं परिजनों द्वारा अग्रिम किसी प्रकार की कार्यवाही से इंकार किया है।
बच्चे को बरामद करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी जगदीश चन्द्र, एसआई तेजेन्द्र प्रताप सिंह व साहब सिंह, सिपाही भारत सिंह व अरविन्द कुमार शामिल थे।