हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मिलावटखोरों पर खाद्य विभाग द्वारा शिकंजा कसने के क्रम में खाद्य विभाग की टीम द्वारा अब सब्जी विक्रेताओं व आढतियों पर छापेमारी की जा रही है जिससे कि कैमिकल युक्त व रंग चढी हुई सब्जियों की बिक्री करने वालों पर शिकंजा कसकर कार्यवाही की जा सके और इसी के तहत आज खाद्य विभाग की टीम द्वारा हाथरस, सासनी आदि स्थानों पर थोक व फुटकर सब्जी विक्रेताओं की दुकानों पर छापेमारी कर सब्जियों के सैम्पल भरे गये हैं। खाद्य विभाग की छापेमारी से सब्जी विक्रेताओं में खलबली मच गई है।
शासन व खाद्य विभाग के अभिहित अधिकारी के आदेश पर आज खाद्य विभाग की खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा शहर के अलीगढ रोड स्थित नवीन सब्जी मण्डी व अलीगढ रोड पर तथा नवीन सब्जी मण्डी सासनी व कोतवाली चौराहा सासनी आदि स्थानों पर स्थित सब्जी के आढतियों थोक व फुटकर विक्रेताओं की दुकानों पर औचक छापेमारी की गई और अधिकारियों ने सब्जियों के रंग, वैक्स कोटिंग, ऑयल से चमकीला बनाने व पेस्टीसाइड तथा कैमिकल प्रयोग किये जाने की जांच हेतु परमल, करेला, बैंगन, शिमला मिर्च, पत्ता गोभी, फूलगोभी, टमाटर आदि के सैम्पल भरे गये और सभी सैम्पलों को सहायक आयुक्त खाद्य अलीगढ मण्डल के कार्यालय से विशेष वाहक के माध्यम से जांच हेतु लखनऊ भेजे गये हैं और जांच रिपोर्ट आने व कमी पाये जाने पर सम्बंधित दुकानदारों पर विधिक कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने व्यापारियों व लोगों को मिलावटी सब्जियों के प्रति जागरूक भी किया गया।
छापामार कार्यवाही में शामिल खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम में नीरद पाण्डेय, के.एल. वर्मा, सुरेश कुमार, अरविन्द कुमार, बी.एस. कटियार, राकेश कुमार, मुनेन्द्र सिंह राना आदि शामिल थे।