Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्तन कैंसर पर आयोजित हुई कार्यशाला

स्तन कैंसर पर आयोजित हुई कार्यशाला

दाऊदयाल महाविद्यालय में किया गया वृक्षारोपण
फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में गृह विज्ञान विभाग के तत्वावधान में स्तन कैंसर विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं स्तन कैंसर के बारे में जानकारी दी गई। वहीं महाविद्यालय प्रांगण में वृहद वृक्षारोपण किया गया।
कार्यशाला में जीवन धारा हाॅस्पीटल की सर्जन एवं स्त्री रोग विषेषज्ञ डा. रचना जैन ने उपर्युक्त विषय पर विस्तृत चर्चा करते हुए छात्राओं को बताया कि सम्पूर्ण विश्व में भारत ही एक ऐसा देश है। जिसमें इस गंभीर बीमारी से प्रतिवर्ष लगभग 60 प्रतिशत महिलाओं की मृत्यु होती है। ऐसा इसलिए होता है कि इस सम्बन्ध में महिलाओं को सही जानकारी नहीं होती उनका हार्मोन्स सिस्टम सही पोषण का न लेना, अपने प्रति लापरवाही करना आदि इस बीमारी को जन्म देता है। महिलाओं में होने वाले स्तन कैंसर के लक्षण, कारण और निवारण पर व्याख्यान माला की प्रस्तुति से छात्राओं को अवगत कराया। कार्यक्रम से पूर्व महाविद्यालय की प्राचार्या डा. विनीता गुप्ता व मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया। प्रबन्ध समिति की अध्यक्षा श्रीमती माला रस्तोगी ने कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डा. रचना जैन को बुके प्रदान कर स्वागत किया। कार्यक्रम की संयोजिका डा. विनीता यादव रही। संचालन डा. नूतन राजपाल ने किया। इस अवसर पर डा. निशा अग्रवाल, डा. प्रेमलता, डा. इंद्रा गुप्ता, डा. रंजना राजपूत, डा. अंजू गोयल, डा. रूमा चटर्जी, डा. छाया वाजपेयी, नीतू सिंह, डा. शलिनी सिंह, डा. निधि गुप्ता, डा. अर्चना अग्रवाल, डा. ज्योति अग्रवाल, डा. माधवी सिंह, संध्या चतुर्वेदी सहित समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा। वहीं दाऊदयाल महिला महाविद्यालय की प्राचार्या डा. विनीता गुप्ता के निर्देशन में महाविद्यालय के प्रबन्ध समिति की अध्यक्षा माला रस्तोगी ने पर्यावरण संरक्षण के अधीन विविध पौधे रोपे। शासन के आदेशानुसार नीम, पीपल, अर्जुन, गुड़हल और जामुन चमपा आदि के 250 वृक्ष लगाये और उसकी देख-रेख करने का सकंल्प लिया।