कानपुर देहात। उ0प्र0 के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ द्वारा निर्गत निर्देशों के क्रम में आज भारत छोड़ो आन्दोलन की 77 वीं वर्षगांठ के अवसर पर प्रदेश भर में 22 करोड़ पौधे रोपने के सरकार के संकल्प के तहत जनपद कानपुर देहात में आवंटित लक्ष्य 3136382 पौधों के सापेक्ष विभिन्न विभागों यथा वन विभाग द्वारा 1424600 लक्ष्य, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 1120281, राजस्व विभाग द्वारा 114692, पंचायती राज विभाग द्वारा 108800, उद्यान विभाग द्वारा 35190, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 50275, माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा 66336, लोक निर्माण विभाग द्वारा 29000, कृषि विभाग द्वारा 56110, सिचांई विभाग द्वारा 27230, नगर विकास विभाग द्वारा 24598, जल निगम विभाग द्वारा 1200, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 12000, उद्योग विभाग द्वारा 9600, पुलिस विभाग द्वारा 15000, पशुपालन विभाग द्वारा 9000, विद्युत विभाग द्वारा 7620, सहकारिता विभाग द्वारा 4400, श्रम विभाग द्वारा 4300, परिवहन विभाग द्वारा 6150, जिला पूर्ति विभाग द्वारा 10000 पौध रोपण का कार्य इलैक्शन मोड़ की तरह पूर्ण किया गया। इस प्रकार जनपद को आवंटित लक्ष्य 3136382 के सापेक्ष शत प्रतिशत 3136382 पौधे रोपित किये गये।