विधायक, डीएम, एसपी, सीडीओ ने भी वृक्षारोपण कर दिया संदेश
जनपद में लगाये गये 31.36 लाख पौधे, प्रधानमंत्री आवासीय योजना वाले लाभार्थियों ने भी किया वृक्षारोपण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सहकारिता विभाग मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कानपुर देहात माती कलेक्ट्रेट के पास ईको पार्क में वृक्षारोपण किया। इस मौके पर विधायक भोगनीपुर विनोद कटियार, जिलाध्यक्ष राहुल देव अग्निहोत्री, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, एसपी अनुराग वत्स, सीडीओ जोगिन्दर सिंह आदि अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने वृक्षारोपण किया गया। वहीं प्रभारी मंत्री ने कहा कि पेड लगाने के साथ साथ उन्हें व्यवस्थित भी रखे। पेड भी हमारे जीवन के महत्वपूर्ण अंग है। बेहतर वातावरण के लिए हरियाली अति आवश्यक है।
गंतव्य हो कि प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ के भारत छोड़ो आन्दोलन की 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर वृृक्षारोपण महाअभियान 9 अगस्त 2019 को 22 करोड़ महाकुम्भ अभियान के तहत वृक्षारोपण कराया गया था। इसी क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के शतत प्रयास से जनपद में 9 अगस्त को प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष 3136382 पौधे जिलास्तर, तहसील स्तर, ब्लाक स्तर, नगर निकाय स्तर, न्याय पंचायत स्तर आदि स्तर पर रोपे गये थे। जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों को आवंटित लक्ष्य भी दिये थे जिसके तहत 1424600 वन विभाग का लक्ष्य था, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 1120281, राजस्व विभाग द्वारा 114692, पंचायती राज विभाग द्वारा 108800, उद्यान विभाग 35190, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा 50275, माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा 66336, लोक निर्माण विभाग द्वारा 29000, कृषि विभाग द्वारा 56110, सिंचाई विभाग द्वारा 27230, नगर विकास विभाग द्वारा 24598, जल निगम द्वारा 1200, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 12000, उद्योग विभाग द्वारा 9600, पुलिस विभाग द्वारा 15000, पशुपालन विभाग द्वारा 9000, विद्युत विभाग द्वारा 7620, सहकारिता विभाग द्वारा 4400, श्रम विभाग द्वारा 4300, परिवहन विभाग द्वारा 6150, जिला पूर्ति द्वारा 10000 इसी कडी में प्रधानमंत्री आवासीय योजना ग्रामीण के तहत 13886 पौधे सहजन के लगाये गये जबकि स्कूल आंगनबाडी केन्द्रों में भी 31746 सहजन के पौधे लगाये गये जिससे नन्हें मुन्हें बच्चों को इन पौधों के माध्यम से पोष्टिक आहर मिल सके। वृक्षारोपण कार्यक्रम इलैक्शन मोड की तहर पूर्ण कराया गया था। इस प्रकार जनपद में आवंटित लक्ष्य के साथ 3136382 पौधे रोपित किये गये और शत प्रतिशत लक्ष्य को भी पूरा किया जा सका। इसी कडी में आज भी ईको पार्क में भी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहभागिता दर्ज की। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, डीएफओ ललित मोहन गिरी, उप जिलाधिकारी सदर आनन्द कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी अर्पित कपूर, ईओ देवहूती पाण्डेय, नगर पंचायत अकबरपुर चैयरमैन जोतिषना कटियार, लिपिक राजेश कुमार आदि अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
Home » मुख्य समाचार » प्रभारी मंत्री ने ईको पार्क में किया वृक्षारोपण, जनपद में लगाये गये 31.36 लाख पौधे