Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ’’एक जनपद एक उत्पाद’’ योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों का हुआ साक्षात्कार

’’एक जनपद एक उत्पाद’’ योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों का हुआ साक्षात्कार

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्यमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना ’’एक जनपद एक उत्पाद’’ योजना के अन्तर्गत टूल किट प्रदान किये जाने हेतु लाभार्थियों को 10 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किये जाने के सम्बंध में आज दिनांक 13 अगस्त 2019 को कार्यालय, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग केन्द्र, कानपुर देहात में जिला उपायुक्त उद्योग प्रिया सिंह की अध्यक्षता में साक्षात्कार सम्पन्न हुआ। जिसमें योजनान्तर्गत 132 लाभार्थियों को बुलाया गया था जिसमें से 98 लाभार्थी उपस्थित हुये थे।
साक्षात्कार में उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र कानपुर देहात, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी तथा ’’एक जनपद एक उत्पाद’’ से सम्बन्धित विशिष्ट उद्यमी अनुराग मालवीय प्रो प्रा0 मेसर्स सावित्री इण्ड0 राजकीय औद्योगिक आस्थान, रनियां कानपुर देहात उपस्थित रहे।