Thursday, November 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उपकरणों हेतु दिव्यांगजन करायें पंजीकरण: जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी

उपकरणों हेतु दिव्यांगजन करायें पंजीकरण: जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। निदेशालय, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, के निर्देशों की जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने जनपद कानपुर देहात के दिव्यांगजनों से अपेक्षा कि है कि ’भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, जयपुर’ के सहयोग से दिव्यांगजन के पुनर्वास एवं उनकी जांच हेतु जनपद लखनऊ में एक मेगा कैंप आयोजित किया जाना प्रस्तावति है। इस संबंध में भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर द्वारा दिव्यांगजनों को कृत्रिम पैर, कैलीपर, ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर व कान की मशीन (श्रवण यंत्र) निःशुल्क प्रदान किये जायेगें।
उन्होंने बताया कि ऐसे दिव्यांगजन जो उक्त उपकरणों हेतु पात्र हांे, दिनांक 19 अगस्त 2019 तक कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, कमराा नं0-105, विकास भवन, माती में अपने वांछित अभिलेखों के साथ आकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।