Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रदूषण की सभी संबंधित विभाग उपलब्ध करायेंगे समय से सूचना: सीडीओ

प्रदूषण की सभी संबंधित विभाग उपलब्ध करायेंगे समय से सूचना: सीडीओ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने समिति में नामित सदस्यों को निर्देश दिये कि उत्तर प्रदेश नियंत्रण बोर्ड द्वारा विकसित वेब पोर्टल पर विषयवार अनुपालन सूचना प्रस्तुत किये जाने हेतु टैम्पलेट प्रदर्शित होंगे। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा उक्त टैम्पलेट पर सबंधित विभागों से सूचना प्राप्त कर संकलित की जायेगी, तथा उसकी एक प्रति के प्रथम कार्य दिवस में सदस्य संयोजक को उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा पोर्टल का लाॅग इन आईडी एवं पासवर्ड जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को उपलब्ध कराया जायेगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक के दौरान नोडल अधिकारी नगर पंचायत क्षेत्र हेतु नगर पंचायत अधिकारी तथा स्थानीय निकायों हेतु प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय, मुख्य चिकित्साधिकारी, क्षेत्रीय अधिकारी उ0प्र0 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को निर्देश दिये कि ठोस अपशिष्ट, प्लास्टिक अपशिष्ट, कस्ट्रशन एण्ड डिमोलिशन वेस्ट प्रबन्धन, जैव चिकित्सा अपशिष्ट, ई वेस्ट प्रबन्धन की सूचना प्राप्त करेंगे। उन्होनें स्वास्थ्य विभाग, को निर्देश दिये कि जनपद में संचालित सभी अस्पतालों में जांच करेंगे कि प्रदूषण हेतु क्या व्यवस्था है तथा उसकी सूचना भी उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी ईट भट्टों का निरीक्षण कर सूचना प्राप्त करे कि कही कोई प्रदूषण फैलाने जैसी कार्य तो नही कर रहा है। उन्होंने डीएसओ को निर्देश दिये कि वे सभी पेट्रोल पम्पों व गैस एजेन्सियों से सूचना प्राप्त करे कि प्रदूषण के लिए क्या व्यवस्था किये है तथा सूचना भी उपलब्ध कराये। उन्होंने डीआईओ एनआईसी अधिकारी को निर्देश दिये कि जो सूचना जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी से प्राप्त होगी उसे उत्तर प्रदेश के वेब पोर्टल मे अपलोड करेंगे। बैठक में मुख्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। इस मौके पर वनाधिकारी ललित मोहन गिरी, डीईओ एनआईसी हितेन्द्र शंकर पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय, एएमए मणीन्द्र सिंह, परिवहन अधिकारी, डीएसओ, जिला पंचायत राज अधिकारी, समाजसेवी कंचन मिश्रा, प्रदूषण अनियंत्रण अधिकारी आदि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।