Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता में विजयी छात्र एवं छात्राओं को दिए गये पुरुस्कार

चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता में विजयी छात्र एवं छात्राओं को दिए गये पुरुस्कार

कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ करते जन सामना के सम्पादक / भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य श्याम सिंह पंवार, खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेश चन्द्र

कानपुरः जन सामना संवाददाता। समाजसेवी संस्था ‘दीक्षाक’ के तत्त्वाधान में किदवई नगर ई ब्लॉक स्थित प्राथमिक / माध्यमिक विद्यालय में चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई।
प्रतियोगिता में चित्रों व स्लोगनों के माध्यम से जल संरक्षण व बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान पर जोर दिया गया।
चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कोमल, द्वितीय स्थान हर्ष व तृतीय स्थान रागिनी ने प्राप्त किया। जबकि स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दिवांशी, द्वितीय स्थान आलोक व तृतीय स्थान चिरंजीव ने प्राप्त किया।
मेधावी छात्र / छात्राओं को प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य श्याम सिंह पंवार (सम्पादक-जन सामना) व क्षेत्रीय विधायक महेश त्रिवेदी के कर कमलों द्वारा पुरस्कार भेंट किये गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेश चन्द्र व पीसीआई मेम्बर श्याम सिंह पंवार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया। वहीं संस्था के द्वारा अतिथिगणों का माल्यार्पण कर व उन्हें गीता भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक ने शिक्षा के स्तर को सुधारने में हर सम्भव मदद करने की बात कही, वहीं पीसीआई मेम्बर ने शिक्षक शिक्षिकाओं से अपना कर्तव्य पूरी निष्ठा के साथ अदा करने की अपील की।
इस मौके पर ‘भारतीय एकता’ नाटक का मंचन कर देश की एकता को मजबूत करने का सन्देश दिया। समाज सेवी संजय कटियार ने भी शिक्षा के स्तर को सुधारने पर जोर देते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा देश व समाज के लिये बहुत जरुरी है।
कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष शशांक दीक्षित ने किया। इस मौके पर प्राथमिक पाठशाला की प्रधानाध्यापक किरण खरे, माध्यमिक पाठशाला की प्रधानाध्यापक पूजा चौहान, शिक्षिका इरफाना करीम, भारतीय स्वरूप के सम्पादक अतुल दीक्षित, अनीता दीक्षित, उदय नारायण त्रिपाठी, प्रीती, ब्रजेश यादव, शिवेंद्र वर्मा, रूचि गुप्ता, आशू यादव, अनित कुमार, राजेश सिंह, सलोनी व हेमा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

छात्र/छात्राओं को पुरूस्कृत करते भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य श्याम सिंह पंवार व क्षेत्रीय विधायक महेश त्रिवेदी

Report: Swapnil Tiwari & Mayank Saini