Thursday, November 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » यह ध्वज स्थल लाल किले से कमतर नहींः अभिजीत सिंह साँगा

यह ध्वज स्थल लाल किले से कमतर नहींः अभिजीत सिंह साँगा

कानपुर। देश के 73 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर बिठूर के पेशवा नाना साहब स्मारक ध्वज स्थल पर दो विद्यालय पेशवा हायर सेकेंडरी स्कूल एवं रामजानकी इण्टर कालेज के ही बच्चे एकत्रित हुए बाकी के शिक्षण संस्थाए नदारद रहीं जबकि अन्य विद्यालयों के बच्चों एवं शिक्षकों को उपस्थित रहना चाहिये था इस पुनीत अवसर पर बिठूर विधान सभा के विधायक अभिजीत सिंह ने कहा कि यहाँ उपस्थित सभी जो इस बिठूर की धरा पर जन्मा है शौभाग्यशाली है दिल्ली देश की राजधानी है परन्तु बिठूर में भारत माता को फिरंगियों की गुलामी से मुक्त कराने के लिए जो संघर्ष किया गया उसी की लपटें 1947 तक उठतीं रहीं।
उन्होंने स्थानीय अन्य विद्यालयों की अनुपस्थिति आपत्तिजनक बताई। इस मौके पर पेशवा विद्यालय के नन्हें शिवा ने देश भक्ति गीत अलावा रामजानकी इण्टर कालेज की दो छात्राओं ने भी गीत प्रस्तुत किये जिस लोगों द्वारा सराहना मिली। इस मौके पर रा इ का के प्रबन्धक कैप्टन सुधीर संभेदार, थाना प्रभारी विनोद सिंह, न प इ ओ प्रवीण शुक्ला, पे हा स्कूल प्रबन्धक एडवोकेट हाफिज खान, मारूत, चन्द्र किशोर, अनिरूद्ध दीक्षित, न रा स्मारक के स प्रबन्धक ओमेन्द्र यादव, शमशाद आलम, शनि राव आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे