फिरोजाबाद। जिला समाज कल्याण अधिकारी डा. प्रज्ञा शंकर ने बताया कि समाज कल्याण विभाग, प्रोबेशन विभाग दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा शासन की मंशानुरूप एवं जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के निर्देशानुसार वंचित पात्र अशक्त, असहाय वृद्धजन, निराश्रित महिलाओं एवं दिव्यांगजनों को पेंशन योजनाओं के अन्तर्गत लाभान्वित किये जाने हेतु पेंशन शिविर शनिवार को विकास खण्ड अराॅव के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र ग्राम पंचायत पीथेपुर में उच्च प्राथमिक विद्यालय पीथेपुर में आयोजित किया गया। शिविर में वृद्धावस्था पेंशन योजना के 69, निराश्रित महिला पेंशन के 18, दिव्यांगजन पेंशन के 05 इस प्रकार कुल 92 पात्र व्यक्तियों के आवेदन पत्र भरवाए गये। शिविर में अधोहस्ताक्षरी के साथ-साथ समाज कल्याण, प्रोवेशन, दिव्यांगजन एवं विकास खण्ड अराॅव के कर्मचरियोें के द्वारा प्रतिभाग किया गया। शिविर में उपस्थित जन-समूह को जल शक्ति अभियान के अन्तर्गत जल संरक्षण किये जाने की शपथ दिलाई गई।