हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिले के जिलाधिकारी डा. प्रवीण कुमार लक्षकार के अथक प्रयासों से गत दिनों नाॅर्थ ईस्ट के इम्फाल मणिपुर में सिकन्द्राराऊ निवासी एक ट्रक के चालक व परिचालक को दुर्घटना के बाद वहां के लोगों द्वारा बंधक बना लेने पर जिलाधिकारी के प्रयासों से वहां की पुलिस द्वारा उन्हें रेस्क्यू कर बंधन मुक्त कराया गया था जिस पर आज हाथरस के ट्रांसपोर्टरों द्वारा जिलाधिकारी का स्वागत व अभिनंदन किया गया।
हाथरस गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष एवं पश्चिमी उ.प्र. प्रभारी किशनलाल शर्मा के नेतृत्व में आज ट्रांसपोर्टरों द्वारा कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर जिलाधिकारी डा. प्रवीण कुमार लक्षकार का फूल मालाओं से लादकर स्वागत व अभिनन्दन किया गया और उनका आभार जताया। जिलाधिकारी के प्रयासों से ही मणिपुर इम्फाल में बंधक बनाये गये ट्रक चालक व परिचालक को वहां की पुलिस द्वारा रेस्क्यू आॅपरेशन कर बंधन मुक्त कराया गया था और चालक परिचालक सकुशल घर आ सके हैं। जिलाधिकारी का स्वागत व अभिनन्दन करने वालों में किशनलाल शर्मा के अलावा मण्डल अध्यक्ष अनुरोध शर्मा, शहराध्यक्ष शरद माहेश्वरी, प्रदीप सारस्वत, नवजोत शर्मा, राजू मलिक, अमित बंसल, अरूण जैन, राजू सिकरवार आदि ट्रांसपोर्टर शामिल थे।