करारी/कौशाम्बी, जन सामना ब्यूरो। करारी थाना क्षेत्र के टिकरी गाँव मे फतेह बहादुर सिंह नाम का किसान रहता था। वह केले की खेती कर अपने घर का पालन पोषण करता था। उनके खेत के ही आस पास ग्यारह हजार वोल्टेज की तार थी जो लटकी हुई थी कई बार प्रधान व ग्रामीणों के शिकायत करने के बाद भी बिजली विभाग के कर्मचारी इस ओर ध्यान नहीं दिए। जिसके चलते बुधवार की रात रोज की तरह किसान फतेह बहादुर सिंह गाँव की तरफ अपने केले की खेती की रखवाली के लिए गए, तभी अचानक वही ग्यारह हजार बोल्टेज तार से उलझ गया और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। गरीब किसान केले की खेती कर किसी तरह अपना परिवार पालन पोषण करता था। किसान फतेह बहादुर सिंह की मौत से परिवार के लोग भुखमरी के कगार पर आ गए। किसान फतेह बहादुर सिंह मौत की सूचना जब परिवार वालों को चली उनके होश उड़ गए परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।