Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गलत रिपोर्ट लगाकर भ्रमित कर रहे खंड विकास अधिकारी

गलत रिपोर्ट लगाकर भ्रमित कर रहे खंड विकास अधिकारी

टूंडला। गांव मोहम्मदी निवासी महिला ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत गड़बड़ी किए जाने की शिकायत मुख्यमंत्री से की है। महिला का आरोप है कि खंड विकास अधिकारी गलत रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को भ्रमित कर रहे हैं।
मोहम्मदी निवासी रेनूदेवी लुहार पत्नी हरीश लुहार ने शिकायत के माध्यम से अवगत कराया है कि ग्राम पंचायत मोहम्मदी में उनके साथ ही एक दो नहीं एक दर्जन से अधिक अपात्रों को खंड विकास अधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान आवंटित कर दिए हैं। जिनके पास पक्के मकान हैं उन्हें भी आवास आवंटित कर दिए गए हैं। जो उन आवासा को पशुओं के चारा रखने के काम में ले रहे हैं। जिनके पास झोपड़ी भी नहीं है वह आवास के लिए दर-दर की ठोकर खा रहे हैं। जो कि मुख्य पशु चिकित्साधिकारी की जांच में साबित भी हो गई है। उनके पास रहने के लिए कोई आवास नहीं है। बावजूद इसके खंड विकास अधिकारी नारखी गलत रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को भ्रमित कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है।