Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुस्तक स्केनर कम कंपाइलर फॉर सीए फाऊंडेशन कोर्स का विमोचन

पुस्तक स्केनर कम कंपाइलर फॉर सीए फाऊंडेशन कोर्स का विमोचन

Kanpur: डॉ. दीपकुमार शुक्ल। आज छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में स्काय एकेडमी के निदेशक डॉ एसके अग्रवाल और सीए मनमीत कौर की पुस्तक स्केनर कम कंपाइलर फॉर सीए फाऊंडेशन कोर्स का विश्वविद्यालय की कुलपति महोदय प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ विनोद कुमार सिंह ने पुस्तक के लेखक डॉ एसके अग्रवाल और सीए मनमीत कौर के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा निश्चित ही आपके इस प्रयास से कानपुर शहर और उसके आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले छात्र-छात्राओं को काफी फायदा मिलेगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता ने कहा आज का यह दौर इन छात्र-छात्राओं के विकास से संबंधित है और निश्चित ही यह किताब हमारे छात्र छात्रों के स्वर्णिम भविष्य में एक मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि जब मैं किताब लिखती थी तो बहुत सी कठिनाइयां आती थी पर जब वही किताब पूरी होकर लोगों के सामने पहुंचती थी तो उस दिन बहुत ही संतुष्टि का एहसास होता था। उन्होंने लेखकों को आशीर्वाद दिया और यह भी संभावना जताई कि इस किताब का जल्द ही दूसरा संस्करण भी आप लिखें जिससे हमारे छात्र छात्राओं को फायदा मिल सके विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट प्रभारी डॉ सुधांशु राय ने लेखकों और उनकी संपादक की टीम का स्वागत करते हुए कहा कि यह हमारे विश्वविद्यालय के लिए भी गौरवपूर्ण क्षण है जब इस बहुप्रतीक्षित किताब का विमोचन हमारे विश्वविद्यालय की कुलपति महोदय द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा इस गर्व के क्षण में और महत्व बढ़ जाता है जब यह पता चलता है कि इस पुस्तक के लेखक हमारे इस विश्वविद्यालय के ही पूर्व छात्र हैं और आज उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया जब उनकी किताब देश और विदेश के छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन में प्रयोग में लाई जा रही है। पुस्तक के लेखक डॉ एसके अग्रवाल ने कुलपति महोदय के प्रति आभार प्रदर्शन करते हुए कहा कि आपके द्वारा मुझे जो प्रेरणा मिली है मैं निश्चित ही उस प्रेरणा के द्वारा और आगे बढ़ चढ़कर कार्य करूंगा और समय-समय पर विद्यार्थियों के लिए उपयोगी पुस्तकों का लेखन करता रहूंगा। सह लेखिका सीए मनमीत कौर ने अपने उन क्षणों को याद किया जब इस किताब को लिखने में कितनी कठिनाई आ रही थी परंतु अपने संपादकीय सहयोगी के सहायता से आज इस किताब का प्रकाशन हो सका। उन्होंने टैक्स मैन प्रकाशक के प्रति भी आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर संजय स्वर्णकार ने किया इस अवसर पर अनिल बाजपाई, विकास गुप्ता, नईम सिद्दकी, अनुकंपा अग्रवाल एवं सीए अर्जित गुप्ता, परीक्षा नियंत्रक अनिल यादव, प्रोफेसर आरसी कटिहार, डॉक्टर विवेक सचान, जैकब वर्गीज मौजूद रहे।