सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश लेखपाल संग उपशाखा सासनी के लेखपालों ने एक तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन कर मुख्य सचिव के नाम एसडीम हरीशंकर यादव को एक ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को ज्ञापन मे लेखपालों ने कहा है कि पेंशन विसंगति सेवा नियमावली एवं तहसीलों के आधारभूत सुविधाएं व संसाधन संबधी शिकायतों के साथ अन्य मांगों को लेकर उन्होंने वर्ष 2016 में मुख्य सचिव को अवगत कराया था जिसके लिए शासनादेश जारी होने के बाद भी संबतध समस्जत विभागीय अधिकारी कुंभकरण की नींद सोए हुए है। अलीगढ, श्ज्ञाहजहांपुर, रामपूर आदि जनपदों में जिलाधिकारियों द्वारा लेखपालों का उत्पीड़न किया जा रहा है। इससे लेखपालों में शासन के प्रति अविश्वास एवं असंतोष है। लेखलपालों ने द्वितीय एपीएफ, वेतन उच्चीकरण, प्रोन्नति काडर रिव्यू, पेंशन विसंगति, भत्ता, ई-डिस्ट्रिक योजना के तहत प्रति आवेदन पांच रूपया उपलब्ध कराना, राजस्व लेखपाल का पदनाम परिर्वतन, राजस्व सेवा नियमावली, लैपटाॅप व स्मार्टफोन उपलब्ध कराने, आधारभूत सुविधयायें एवं संसाधन, राजस्व टास्क फोर्स कृषि विभाग की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के क्रियान्वयन, अंतरमंडलीय स्थानानंतरण, परीक्षाफल घोषित किया जाना, प्रोन्नति आदि मांगों को लेकर ज्ञापन दिया है। ज्ञापन देने वालों में जगन्नाथ प्रसाद, सचिन पुण्डीर, अमन कुमार, नरेन्द्र सिंह, राजेश कुमार, अरविंद ठाकुर, अरिविंद सेंगर, धर्मवीर सिंह, तेजवीर सिंह, शिव कुमार दीक्षित, अवधेश कुमार आदि मौजूद थे।