Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रावण पुतला में सरकारी किताबें लगाने की जांच व कार्यवाही की मांग

रावण पुतला में सरकारी किताबें लगाने की जांच व कार्यवाही की मांग

हाथरस। विजयादशमी के अवसर पर कल रावण दहन करने को रावण के बनाये गये पुतले में सरकारी किताबों के लगाये जाने को लेकर एनएसयूआई के प्रदेश सचिव आदित्य शर्मा ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर दोषियों व भ्रष्टाचारियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
जिलाधिकारी को भेजे गये पत्र में आदित्य शर्मा ने कहा है कि कल एमजी पाॅलीटैक्निक कालेज के मैदान में पुतला दहन के लिये किये गये रावण के पुतले को बनाने में बेसिक शिक्षा विभाग की निःशुल्क किताबों के पन्नों का प्रयोग किया गया था। जिस पर लिखा हुआ था निःशुल्क बेसिक शिक्षा विभाग वर्ष 2019-20 जो की गरीब बच्चों के हकों को खाकर सरकारी किताबों को रद्दी के भाव बेचकर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा शासन की आंखों में धूल झोंकी जा रही है। जब जनता को इसके बारे में पता चला तो उन्होंने जिले के शासन और प्रशासन से इसकी शिकायत की। उन्होंने मांग की है कि इसकी कमेटी बनाकर मजिस्टेªटी जांच करायें और इसमें जो भी दोषी हों उनके खिलाफ कार्यवाही की जाये। अन्यथा की स्थिति में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन उक्त भ्रष्टाचार के खिलाफ छात्र आन्दोलन के लिये मजबूर होगा जिसके जिम्मेदार भ्रष्ट अधिकारी होंगे।